इस करोड़पति ने गरीबों के लिए लुटा दी पूरी दौलत, करता है ये काम…
वर्तमान समय में हमें अक्सर देखने को मिलता है कि कोई किसी के लिए कुछ करता है तो उसके बदले कुछ पाने की अपेक्षा पाल लेता है। लेकिनआज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने कुछ पाने के लिए नहीं, बल्कि गरीबों को देने के लिए अपनी जो अपनी करोड़ों की संपत्ति बेच दी है, आज वह लंगर लगाकर भूखों को भोजन करा रहे हैं।
ये कहानी है चंडीगढ़ के जगदीश लाल आहूजा की। जगदीश पिछले 15 वर्षों से यहां के पीजीआई अस्पताल के बाहर रोज लंगर लगाते हैं और करीब एक हज़ार लोगों का पेट भरते हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि वह उन्होंने करीब डेढ़ हज़ार लोगों को गोद ले रखा है।
Also read : नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा की नम्रता ने रचा इतिहास, बनीं IAS
धीरे-धीरे बेच चुके हैं अपनी संपत्ति
इस नेक काम के लिए जगदीश अब तक एक-एक कर अपनी आधा दर्जन से अधिक संपत्ति बेच चुके हैं। एक समय तो वह पीजीआई अस्पताल के अलावा 9 अन्य स्थानों पर लंगर लगाते थे, लेकिन धन की कमी की वजह से धीरे-धीरे वहां जाना बंद कर दिया। आहूजा कहते हैं कि उन्हें जब भी कोई भूखा नज़र आता है, तो वे उसमें अपने बच्चे को देखते हैं और वे अपने बच्चे को भूखा कैसे रख सकते हैं।
बाबा के लोग से जानते हैं
जगदीश लाल आहूजा को यहां लोग ‘बाबा’ और इनकी पत्नी को ‘जय माता दी’ के नाम से जानते हैं। जगदीश दो वर्ष पहले तक अपना सारा कामकाज खुद देखते थे, लेकिन अब गिरती सेहत की वजह से केवल दो घंटे के लिए ही पीजीआई जा पाते हैं। यही नहीं, अब धन की कमी की वजह से यह लंगर चलाना मुश्किल हो रहा है। इसके बावजूद वह लगे हुए हैं।
जब तक जीवत रहेंगा चलेगा लंगर
आहूजा चाहते हैं कि कोई व्यक्ति या संस्था आकर इस लंगर को चलाने की ज़िम्मेदारी ले ले। वह कहते हैं कि ‘वह जब तक जीवित रहेंगे, यह लंगर चलता रहेगा।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)