नेत्रहीन भावेश कभी ठेले पर बेचा करते थे मोमबत्ती, आज है करोड़ों के मालिक

0

रेटिना मस्कुलर डिटेरियरेशन नामक रोग से ग्रस्त भावेश को हमेशा पता था कि उनकी नजर समय के साथ कमजोर पड़ती जाएगी। लेकिन जब वह 23 वर्ष के थे तो उनकी आंखों की रोशनी पूरी तरह चली गई और आने वाले बुरे दिनों के लिए कोई तैयारी भी नहीं की जा सकी।

वह उस समय होटल मैनेजर के रूप में काम कर रहे थे और अपनी कैंसर से पीडि़त मां के इलाज के लिए पैसे बचाने का प्रयास कर रहे थे। अपनी मां को बचाने की उनकी अधीरता महज संतानोचित प्रेम नहीं थी। वह उसके अस्तित्व की रीढ़ थी और वह उसके निःशक्तता वाले जीवन को आगे बढ़ाने के लिए उसका होना बहुत जरूरी था।

 

45 वर्षीय भावेश याद करते हैं कि ‘स्कूल में मुझे बुरी तरह तंग किया जाता था। एक दिन घर लौटने के बाद मैंने उनसे कहा कि मैं अगले दिन से स्कूल नहीं जाऊंगा। सब कोई मिलकर मेरे ऊपर ‘अंधा लड़का, अंधा लड़का’ चिल्लाकर फब्तियां कसते हैं। मुझ पर दबाव देने या मेरी मांग मान लेने के बजाय उन्होंने मेरा सिर सहलाते हुए कहा कि लड़के निर्दयी नहीं हैं।

वे तुम्हारा मित्र बनना चाहते हैं लेकिन तुम उनसे इतने भिन्न हो इसलिए वे तुमसे अलग रहते हैं। उन्होंने मुझे बताया कि तंग करना तुम्हारा ध्यान आकर्षित करने का उनका तरीका है। मैं बहुत मुश्किल से उनकी बात का विश्वास कर पाया। अगले दिन, तंग करने की कोशिशों के बावजूद मैंने उनसे दोस्ती की पेशकश की। हम लोग जिंदगी भर के लिए दोस्त बन गए।’

निःशक्तता ने प्रस्तुत की चुनौतियां

वह बताते हैं कि ‘जीवन का यह शुरुआती सबक मेरे व्यवसाय का भी निर्देशक सिद्धांत है। मेरी गरीबी और निःशक्तता ने मेरे सामने अपार चुनौतियां प्रस्तुत कीं। लेकिन उनके विवेक के कारण ही मैं सही निर्णय कर पाता हूं।’

मां की मौत

इसीलिए मां को खोने की आशंका के बीच आंखों की रोशनी का चला जाना उनके लिए संघातक आघात था। उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। उनके पिताजी उनकी मां के इलाज पर अपनी सारी बचत पहले ही फूंक चुके थे। बिना नौकरी और नौकरी की संभावना के बिना वे उनकी देखरेख नहीं कर सकते थे। अतः शीघ्र ही वह चल बसीं।

मां की मौत के बाद अकेले पड़े भवेश

भवेश कहते हैं कि ‘मैं उनके बिना अकिंचन हो गया था। उन्होंने खुद को काफी शिक्षित ही नहीं किया था, मेरे अस्तित्व को सुनिश्चित करने के लिए अथक परिश्रम भी किया था। मैं ब्लैकबोर्ड नहीं पढ़ पाता था। वह मेरे पाठों को को याद कराने के लिए घंटों जूझा करतीं। उनका यह व्यवहार मेरे पोस्ट ग्रेजुएशन करने तक जारी रहा।’ भवेश उनके लिए खुद को कुछ सार्थक बनना चाहते थे। उनके आरंभ करते ही मां का चला जाना उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा अन्याय महसूस हुआ।

मां की सर्वोत्तम सलाह

अपनी मां, अपनी नजर और अपनी नौकरी के चले जाने के दुख से वह टूट गए थे, लेकिन जिस चीज ने उन्हें सांत्वना दी, वह अपनी मां द्वारा मिली सर्वोत्तम सलाह थी। ‘उन्होंने मुझसे कहा था – अगर दुनिया नहीं भी देख पाओगे तो क्या हुआ? कुछ ऐसा करो कि दुनिया तुम्हें देखे।’ इसीलिए आत्मदया में डूबने-उतराने के बजाय भवेश उस मोहक ‘कुछ’ की तलाश में लग गए जो उन्हें दुनिया की नजरों में देखने के काबिल बना देती।

बचपन में पतंग बनाया करते थे

भवेश बताते हैंकि‘बचपन से ही मेरी रुचि अपने हाथों से चीजें बनाने में थी। मैं पतंगें बनाया करता था, मिट्टी के साथ प्रयोग किया करता था, खिलौने और छोटी मूर्तियां आदि गढ़ा करता था। मैंने मोमबत्ती निर्माण में हाथ आजमाने का फैसला किया क्योंकि उसमें मेरे लिए आकार और गंध की संवेदना का उपयोग करने की गुंजाइश थी। लेकिन मुख्यतः इसलिए भी कि मैं प्रकाश के प्रति आकर्षित हूं और हमेशा से रहा हूं।’ज्वलंत जुनून के सिवा कोई संसाधन नहीं होने के कारण भवेश समझ नहीं पा रहे थे कि शुरुआत कैसे की जाय।

नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड सेलिया प्रशिक्षण

भवेश बताते हैं कि ‘मैंने 1999 में मुंबई के नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड से प्रशिक्षण लिया। वहां उनलोगों ने सिखाया कि सादा मोमबत्ती कैसे बनाई जाती है,वह याद करते हैं। मैं रंगों, सुगंधों और आकारों से खेलना चाहता था लेकिन रंग और सुंगध मेरे बजट से बाहर थे।’

ठेले पर बेचा करते मोमबत्ती

इसलिए रात भर जागकर वे मोमबत्तियां बनाते थे और दिन में उन्हें महाबालेश्वर के स्थानीय बाजार के एक कोने में ठेले पर बेचते थे। ‘ठेला एक मित्र का था और उसने मुझे पचास रुपए रोज पर उपयोग करने के लिए दिया था। हर दिन मैं अगले दिन के लिए सामानों की खरीद के वास्ते पचीस रुपए अलग रख दिया करता था।’

यह जीवित रहने का एकमात्र और कमरतोड़ जरिया था। ‘‘लेकिन मैं कम से कम वह तो कर पा रहा था जो करना चाहता था,’’ भवेश सहानुभूति की किसी अभिव्यक्ति को दृढ़तापूर्वक नकारते हुए कहते हैं।

नीता से हुई मुलाकात

तभी एक दिन अप्रत्याशित रूप से चीजें बदलने लगीं। इसकी शुरुआत तब हुई जब एक महिला उसके ठेले के सामने मोमबत्तियां खरीदने के लिए रुकीं। वह उसके सौम्य व्यवहार और जीवंत हंसी से प्रभावित हुईं। वे लोग तत्काल मित्र बन गए और घंटों बातें करते रहे। इसे पहली नजर का प्रेम कहा जा सकता है। लेकिन यह दो आत्माओं के बीच संपर्क से बढ़कर भी कुछ था।

किया विवाह

उनका नाम नीता था। भवेश ने उनसे विवाह करने का इरादा कर लिया था। वह भी उनसे मिलकर लौटते समय हर रोज उनसे बात करने और साथ जिंदगी बिताने के लिए सोचा करती थीं। नीता को गरीब और अंधे मोमबत्ती बनाने वाले से शादी के फैसले के कारण घर वालों के विरोध का सामना करना पड़ा। लेकिन उन्होंने पक्का इरादा कर लिया था और जल्द ही महाबलेश्वर के खूबसूरत हिल स्टेशन में छोटे से मकान में उनके साथ जीवन जिंदगी जीने की राह पर बढ़ गईं।

शहर में बेचनी शुरू की मोम्बत्ती

नीता जबरदस्त आशावादी थीं। भावेश नया बर्तन नहीं खरीद सकते थे इसलिए उन्हीं बर्तनों में वह मोम पिघलाते थे और नीता खाना पकाती थीं। उन्हें चिंता होती थी कि इससे शायद पत्नी के दिल को चोट पहुंचती होगी। लेकिन वह उनकी चिंता पर हंसती थीं। उन्होंने एक दोपहिया खरीदा जिससे वह अपने पति को मोमबत्तियां बेचने के लिए शहर ले जा सकें। बाद में परिस्थितियों में सुधार हुआ तो उन्होंने वैन चलाना भी सीखा ताकि बड़ी मात्रा में मोमबत्तियों को ले जाया जा सके। भावेश कहते हैं कि ‘वह मेरी जिंदगी की रोशनी है।‘

 संघर्ष

कहने की बात नहीं है कि नीता के जिंदगी के आने के बाद उनके लिए संघर्ष आसान हो गया था। बोझ उठाने के लिए एक संगिनी थी इसलिए बोझ अब उतना भारी नहीं लगता था। ‘आंख वाले लोग स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे कि कोई अंधा आदमी अपने पांव पर खड़ा हो सकता है।

एक बार कुछ उपद्रवी लोगों ने मेरी सारी मोमबत्तियां ठेले से उठाकर नाली में फेक दिया। जहां भी मैं मदद के लिए गया, मुझे कहा गया, ’तुम अंधे हो। तुम भला क्या कर सकते हो?’ मैंने प्रोफेशनल मोमबत्ती निर्माताओं और अन्य संस्थाओं से मार्गदर्शन पाने की कोशिश की। लेकिन किसी ने मदद नहीं की।‘

मिला लोन

‘इसलिए मैं अपनी पत्नी के साथ मॉल में जाता और वहां रखे गए विभिन्न प्रकार की कीमती मोमबत्तियों को छूता और महसूस करता,‘भवेश याद करते हैं। वह जो भी महसूस करते थे उसको अपनी प्रतिभा और सृजनात्मकता से संवारकर वह अधिक प्रकार की मोमबत्तियां बनाने लगे।

Also read : ‘महिला नागा’ साधुओं से जुड़े रोचक तथ्य, जानकर रह जाएंगे दंग

टर्निंग पाइंट तब आया जब उन्हें सतारा बैंक से पंद्रह हजार रुपए का ऋण स्वीकृत हुआ जहां अंधे लोगों के लिए एक विशेष योजना चल रही थी। ‘उससे हमलोगों ने पंद्रह किलो मोम, दो डाई और पचास रुपए में एक ठेला लिया,’भवेश कहते हैं। उसी के सहारे उन्होंने कई करोड़ रु. का कारोबार खड़ा कर लिया जिसके देश-दुनिया में प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट ग्राहक हैं और दो सौ कर्मचारियों की समर्पित टीम भी जिसमें सारे के सारे दृष्टिबाधित हैं।

सफलता का एकमात्र रहस्य

भवेश बताते हैं कि अब, जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो महसूस करता हूं कि मेरे ऋण मांगने पर इतने सारे लोगों ने मुझे इस कारण दुत्कार दिया कि दुनिया में निर्मम तरीके से कारोबार चलता है। हर कोई अपने दिमाग से सोचता है, दिल से नहीं। मैंने महसूस किया सफल व्यापार चलाने का एकमात्र तरीका दिल से सोचना है। इसमें समय लगेगा-काफी समय। लेकिन अगर आप अपने दिल के कहे के अनुसार कर रहे हैं, तो आपने जो लक्ष्य तय किया है, उसे हासिल करके रहेंगे।’

आज यूके से खरीदते हैं मोम

एक समय ऐसा भी था जब भवेश अगले दिन के मोमबत्ती के लिए मोम खरीदने के लिए पच्चीस रुपए अलग रख दिया करते थे। आज सनराइज कैंडल्स 9000 डिजाइन वाली सादा, सुगंधित और सुगंध चिकित्सा की मोमबत्तियां बनाने के लिए पच्चीस टन मोम का उपयोग रोज करता है। वे अपना मोम यूके से खरीदते हैं। उनके ग्राहकों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, रनबैक्सी, बिग बाजार, नरोदा इंडस्ट्रीज और रोटरी क्लब आदि कुछ प्रमुख नाम हैं।

अंधे लोगों को सिखाते हैं काम

सनराइज कैंडल्स चलाने के लिए दृष्टिबाधित लोगों को काम में लगाने के बारे में भवेश कहते हैं, ‘हमलोग अंधे लोगों को सिखाते हैं, जिससे कि वे हमारी इकाई को महज सहायता न करके काम समझ सकें जिससे किसी दिन लौटकर अपना कारोबार भी खड़ा कर सकें।

‘ जहां वह कंपनी के सृजनात्मक पक्षों पर ध्यान केंद्रित करना पसंद करते हैं, वहीं नीता उद्यम की प्रशासनिक जिम्मेदारियों की देखरेख करती हैं। वह स्वावलंबी बनने के लिए अंधी लड़कियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण भी देती हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More