आईआईटी बीएचयू में छात्रा संग बाइक सवारों ने की छेड़खानी, साथी की पिटाई
वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में छात्राओं से छेड़खानी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक घटना बुधवार की देर रात करीब दो बजे, आईआईटी की एक छात्रा के साथ एसे समय हुई जब वह साथी छात्र संग परिसर स्थित राजपुताना छात्रावास के पास टहल रही थी. छात्रा को पहले बाइक सवार युवकों ने रोका और फिर उसके साथी की पिटाई की. इसके बाद बाइक सवार छात्रा को उठा ले गए. आरोप है कि युवकों ने छात्रा के साथ छेड़खानी की और उसके कपड़े फाड़े, वीडियो बनाया, फिर उसे सड़क किनारे आपत्तिजनक हालत में छोड़कर भाग निकले. इसके विरोध में बड़ी संख्या में छात्र व छात्राएं गुरुवार की सुबह सड़क पर उतर गए.
Also Read : बनारस: भाजपा पदाधिकारियों व नेताओं से सीएम ने की विकास पर चर्चा
डायरेक्टर कार्यालय का घेराव पुलिस बल तैनात
छात्रा के साथ हुई घटना की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार की सुबह छात्र – छात्राओं में रोष फैल गया इसके विरोध में बडी संख्या में छात्र व छात्राएं गुरुवार की सुबह सड़क पर उतर गए. देखते ही देखते सैंकड़ों की संख्या में छात्र राजपूताना छात्रावास के सामने पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करने लगे. छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर बैनर और पोस्टर के साथ धरना, प्रदर्शन व आईआईटी के डायरेक्टर कार्यालय का घेराव भी किया. छात्रों ने डायरेक्टर हाय-हाय के नारे लगाए और कैंपस बंद करने की मांग भी की। छात्रों का कहना था कि परिसर में बाहरी तत्वों के प्रवेश पर भी रोक लगाई जाय. आईआईटी में सुबह से ही छात्र-छात्राएं सड़कों पर हैं. संस्थान के सभी विभाग और कक्षाएं भी बंद हैं. विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्र – छात्राओं का कहना है कि परिसर में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। परिसर के ज्यादातर जगहों पर सुरक्षाकर्मी नहीं रहते और सीसीटीवी भी खराब पड़े हैं. सीसीटीवी की निगरानी भी नहीं की जाती है, जिससे शरारती तत्वों के हौसले बुलंद हैं. विरोध को देखते हुए मौके पर सुरक्षाकर्मियों के साथ पुलिस की भी तैनाती की गई है. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर भी दी गई है. अधिकारी छात्रों को मनाने में जुटे रहे. पुलिस के मुताबिक इस प्रकरण में तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
कांग्रेस ने उठाये सवाल
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे अपनी एक्स अकांउट पर पोस्ट कर आईआईटी में हुयी घटना पर सवाल खड़े किये.
बनारस में IIT, BHU की एक छात्रा पर यौन आक्रमण हुआ है। कुछ देर पहले, विश्वविद्यालय-परिसर में, उस छात्रा के साथ ज़ोर-ज़बर्दस्ती और दिल दहला देने वाली हिंसा की गयी है। निर्लज्ज हमलावरों ने घटना का वीडियो भी बना लिया है। घटना के विरुद्ध आईआईटी के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।
क्या अब…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 2, 2023