बिजनौर : जज के सामने आरोपी की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के बिजनौर की सीजेएम कोर्ट परिसर में गोली मारकर एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर दी गई। मंगलवार को हुए इस हमले में दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी।
जानकारी के मुताबिक हमलावरों को कोर्ट परिसर में ही घेर लिया गया। बताया जा रहा है कि वह हेड मोहर्रिर सहित अहसान मर्डर केस का मुख्य आरोपी है।
इस साल 28 मई को नजीबाबाद में शॉपिंग कॉम्प्लैक्स के कार्यालय में प्रॉपर्टी डीलर हाजी अहसान व उनके भांजे शादाब की नजीबाबाद में गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने दानिश को मुंबई और जब्बार व शाहनवाज को दिल्ली से दबोचा था।
मंगलवार को जब्बार व शाहनवाज को सीजीएम कोर्ट में पेशी पर लाया गया था। कोर्ट परिसर में पहले से मौजूद तीन शार्प शूटरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। वहीं वकीलों ने तीनों आरोपियों को घरेकर दबोचा।
पुलिस के मुताबिक हाजी अहसान के बेटे साहिल व उसके दो साथियों ने इस सनसनीखेज हमले को अंजाम दिया है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। हमले में शाहनवाज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जब्बार चकमा देकर फरार हो गया।
सीजेएम कोर्ट बिजनौर में चली गोली के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिजनौर की बाईट। #uppolice @uppolice
@adgzonebareilly @digmoradabad pic.twitter.com/mJixNvaIoW— Bijnor Police (@bijnorpolice) December 17, 2019
यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप के दोषी सेंगर की सजा पर फैसला टला, 20 को सुनवाई
यह भी पढ़ें: जज साहब यमराज को दें आदेश, मृतक दोषियों को भेजें वापस