सांसद के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत, ग्रेटर नोएडा में हुआ हादसा
बिहार से लोजपा सांसद वीणा देवी के बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वीणा देवी बिहार के मुंगेर से लोक जनशक्ति पार्टी की सांसद हैं। वीणा देवी के बेटे आशुतोष सिंह की मौत उत्तर प्रदेश के नोएडा एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में हुई है।
वीणा देवी बिहार के बाहुबली नेता और मोकामा निवासी पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी हैं और फिलहाल मुंगेर से सांसद हैं।
इलाहाबाद में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी
जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब सांसद पुत्र आशुतोष कहीं से वापस लौट रहे थे। इली दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकाने के बाद पलट गई जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इससे पहले लोजपा के ही एक अन्य सांसद रामा सिंह के बेटे की भी पिछले साल सड़क हादसे में मौत हो गई थी। रामाशंकर सिंह उर्फ राम सिंह के बेटे राजीव प्रताप सिंह की उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।
Also Read : अगर गरीबों के हक की बात करना बागी है तो मैं हूं बागी : राजभर
केनरा बैंक में प्रोबेशनरी अफसर राजीव सिंह होंडा सिटी कार में पटना की तरफ से आ रहे थे इसी दौरान ट्रक को ओवर टेक करने के दौरान कार पलट गई थी। वे शिमला से खुद गाड़ी चलाकर आ रहे थे कि इलाहाबाद के पास दुर्घटना हो गई।
वीणा देवी के बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद पूरा परिवार शोकाकुल है। परिवार के लोग शव को लाने दिल्ली निकल चुके हैं। जानकारी के मुताबिक सांसद पुत्र के शव को शाम चार बजे तक पटना लाया जाएगा. घटना की जानकारी मिलते ही लोग अपने सांसद और उनके परिवार का कुशल क्षेम लेने पहुंचे।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)