बिहार चुनाव : लालू ने पर्दे के पीछे से संभाली कमान, तेजस्वी को बनाया सीएम पद का उम्मीदवार
बिहार में कांग्रेस और आरजेडी में सीटों का बंटवारा हो चुका है। सीटों के बंटवारे को लेकर हो रही खींचातानी में लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक सूझबूझ से मसला सुलझ गया।
लालू प्रसाद ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने के लिए कांग्रेस की बल्ले-बल्ले कर दी। आरजेडी ने कांग्रेस को 70 सीटें देने की घोषणा की है।
75 सीटें मांग रही थी कांग्रेस-
दरअसल, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के महागठबंधन से निकलने के बाद आरजेडी और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बात बिगड़ गई थी।
कांग्रेस 75 सीटों की मांग को लेकर अड़ी हुई थी जबकि आरजेडी ने उसे केवल 58 सीट ही देने का प्रस्ताव दिया था। आरजेडी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे का मामला काफी बिगड़ गया था।
इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने तेजस्वी को महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार मानने से भी इनकार कर दिया था जिसके बाद लालू पर काफी दबाव बन गया था।
लालू की एंट्री से बनी बात-
ऐसे में जेल में बंद लालू ने अपनी राजनीतिक सूझबूझ और सोशल इंजीनियरिंग का परिचय देते हुए कांग्रेस से तेजस्वी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने के लिए मनाया जिसके बदले में आरजेडी ने कांग्रेस को 70 सीटें देने की घोषणा की।
इससे पहले जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा ने भी तेजस्वी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार मानने से इनकार कर दिया था मगर लालू ने इन्हें तरजीह नहीं थी जिसकी वजह से यह दोनों महागठबंधन से अलग हो गए।
यह भी पढ़ें: बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जय महाभारत पार्टी
यह भी पढ़ें: बिहार : कोरोना काल में इस तरह होगा नामांकन और चुनाव
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]