‘जिया हो बिहार के लाला’ : शुभम ने UPSC में टॉप कर गाड़ा झंडा, तीसरे प्रयास में हासिल की सफलता

0

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2020 के नतीजे घोषित हो गए हैं और इस बार टॉप पर रहे बिहार के शुभम कुमार। इस वक्त शुभम की हर ओर चर्चा हो रही है। कटिहार जिले के कुम्हडी गांव के लाल ने अपने माता पिता के साथ साथ गांव और जिले का नाम भी रौशन किया।

देश की सबसे मुश्किल परीक्षा पास करने के बाद शुभम की उड़ान थमी नहीं है और अपने चयन को उन्होंने सफर की शुरुआत भर माना है। उन्होंने तीसरी बार में प्रतियोगिता में टॉप किया। पहली बार उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद प्रतियोगी परीक्षा दी थी।

तीसरे एटेम्पट में किया टॉप-

shubham-kumar

पहली बार में उनका चयन नहीं हुआ था। दूसरे अटेम्प्ट में उन्होंने 290 रैंक हासिल किया था लेकिन वो इससे संतुष्ट नहीं हुए ​थे। इसलिए ट्रेनिंग के साथ-साथ तैयारी की और तीसरी बार परीक्षा में बैठे और टॉपर बन गए।

मीडिया से बातचीत में शुभम के पिता दयानंद सिंह ने बताया कि शुभम फिलहाल पुणे में ट्रेनिंग कर रहे हैं। पिछले साल भी परीक्षा में उन्होंने सफलता हासिल की थी। 290 उनका रैंक था। उन्हें इंडियन डिफेंस एकाउंट्स सर्विस मिला था।

परिवार में ख़ुशी की लहर-

shubham singh

शुभम के पिता देवानंद सिंह ग्रामीण बैंक के मैनेजर हैं। जबकि उनकी मां गृहणी हैं। दो भाई-बहनों में शुभम छोटे हैं। उन्होंने तीसरी बार में प्रतियोगिता में टॉप किया। पहली बार उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद प्रतियोगी परीक्षा दी थी। लेकिन उनका चयन नहीं हुआ था।

2012 में उन्होंने मैट्रिक पास किया जबकि इंटर की पढ़ाई उन्होंने झारखंड के बोकारो के चिन्मया से की और 2014 में परीक्षा पास की। उनकी प्राथमिक शिक्षा विद्या विहार, पड़ौरा से पूरी हुई। शुभम कुमार ने साल 2018 में आईआईटी मुंबई से सिविल इंजीनियरिंग की।

यह भी पढ़ें: UPSC 2020 Result : फेरी लगाकर कपड़े बेचते थे पिता, बेटे ने यूपीएससी में 45वीं रैंक लाकर बढ़ाया मान

यह भी पढ़ें: UPSC परीक्षा के अभ्यर्थियों को एक और मौका देने के पक्ष में नहीं केंद्र

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More