मुजफ्फरपुर में लगे ‘तेजस्वी यादव लापता’ के पोस्टर
बिहार का मुजफ्फरपुर चमकी बुखार की चपेट में है। इस बीमारी के अब तक करीब 122 बच्चों की जान चली गई है। मुजफ्फरपुर की घटना पर लोग शासन-प्रशासन के रवैये पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।
इस बीच मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता और प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लापता होने को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं। साथ ही पोस्टर में उन्हें ढूंढकर लाने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की गई है।
पोस्टर में लिखा है, ‘नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को ढूंढ कर लाने वाले को 5100 रुपये का नकद इनाम। नोट – 2019 लोकसभा के परिणाम के बाद से लापता है।’
बता दें कि ये पोस्टर तमन्ना हाशमी नाम के सामाजिक कार्यकर्ता की तरफ से लगाए गए हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के घोषित होने बाद से ही तेजस्वी सक्रिय रूप से नजर नहीं आए हैं। इसे लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहें हैं।
पिछले दिनों जब राष्ट्रीय जनता दल के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह से पूछा गया कि बिहार में आप विपक्षी पार्टी है। आखिर आपके विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव कहां है?
इस पर रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा, ‘मुझे यह नहीं पता कि वह कहां है, शायद वह विश्वकप देखने गए हैं लेकिन हम अनुमान लगा रहे हैं मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है।’
यह भी पढ़ें: PM के ट्वीट पर अखिलेश का दिल हुआ खुश, दिया ये जवाब…
यह भी पढ़ें: मायावती ने ट्विटर पर मारी एंट्री, ये है उनका अकाउंट
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)