खुशखबरी: 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, मिलेगी 70 हजार तक सैलरी
सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। अगर आप भी अपने दिल में देश की सेवा का जज्बा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है। आपके पास पुलिस विभाग में भर्ती होने का अच्छा मौका है।
12वीं पास उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका
सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल्स, बिहार ने राज्य में फॉरेस्ट गार्ड के सैकड़ों पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्तियां बिहार पुलिस में की जाने वाली हैं। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है और csbc.bih.nic.in पर आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
70 हजार रुपये प्रति माह तक मिलेगी सैलरी
बता दें कि 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए बिहार में सरकारी नौकरी पाने का यह शानदार मौका है। इन पदों पर 70 हजार रुपये प्रति माह तक सैलरी दी जाएगी।
पद का नाम – फॉरेस्ट गार्ड (वनरक्षी)
पदों की संख्या – 484
ऐसे करना होगा आवेदन…
इस वनरक्षी भर्ती प्रक्रिया में महिला व पुरुष दोनों उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 जुलाई 2020 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 सितंबर 2020 है।
आवेदन शुल्क
एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 112 रुपये आवेदन शुल्क देय है। अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये होगा। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिए शुल्क जमा कर सकते हैं।
जरूरी योग्यताएं
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 23 साल होनी चाहिए। आरक्षण के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2020 तक की जाएगी।
वेतनमान
पे-स्केल – 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये प्रति माह तक (लेवल – 3)
योग्य उम्मीदवारों का चयन
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार बिहार पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in अप्लाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: विकास दुबे के करीबी पर मुकदमा दर्ज, कार पर लगवा रखा था सचिवालय का फर्जी पास
यह भी पढ़ें: यूपी : BJP विधायक की अजब मांग, जारी हो 10 कुख्यात पुलिसवालों की सूची
यह भी पढ़ें: सिपाही भर्ती 2020: 12वीं पास युवाओं के लिए पुलिस में भर्ती होने का शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन