पुलिस महकमे को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. जहां दरिंदों ने एक थानेदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि थानेदार एक वॉन्टेड अपराधी को पकड़ने के लिए दबिश देने गए थे, लेकिन तभी वहां कुछ बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया और पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात के के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई.
आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंचे थे दारोगा अश्विनी
मिली जानकारी के मुताबिक,बिहार के किशनगंज की सीमा बंगाल से लगती है. बंगाल के पनतापारा गांव में एक वॉन्टेड अपराधी की तलाश में अश्वनी निकले थे. बताया जा रहा है कि शुक्रवार-शनिवार रात 2 बजे के आसपास इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार बंगाल के स्थानीय थाने भी पहुंचे.
लाठी, डंडे और पत्थर से पीट-पीटकर की हत्या
तो वहां थाना प्रभारी ने बोल दिया कि ओडीओ उनके साथ जाएगा. ओडीओ ने बोला कि आप जाइए, हम आते हैं. ऐसे में अश्वनी कुमार गांव अकेले ही पहुंच गए. इसके बाद गांव वालों ने लाठी, डंडे और पत्थर से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी.
आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
इस मामले पर पूर्णिया रेंज के आईजी ने बताया कि वो (अश्वनी कुमार) एक बाइक चोरी के मामले में छापेमारी करने पहुंचे थे. उनके साथ इस्लामपुर के एसपी भी थे. उन्होंने कहा कि इस मामले में हम छापेमारी कर दोषियों को गिरफ्तार करेंगे.
फिलहाल अश्वनी कुमार का शव बंगाल के इस्लामपुर अस्पताल में है. इस पूरे मामले के सामने आने के बाद बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार को केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से 1-1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की है. फिलहाल आरोपी पुलिस की पहुंचे से दूर है.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)