तिहाड़ जेल से एक अहम ख़बर बाहर आई है। सूत्रों के मुताबिक जेल में बंद दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया और बिहार के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ने जेल में भूख हड़ताल कर दी है। उनका आरोप है कि माफिया डॉन छोटा राजन को बैरक में टीवी, किताब समेत अन्य सुविधाएं दी जा रही है, पर उन्हें वो सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।
तीनों के बैरक अलग-अलग हैं
गैंगस्टर नीरज बवानिया और बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन और माफिया छोटा राजन तीनों ही 2 नंबर हॉई रिस्क वार्ड में बंद हैं। तीनों के बैरक अलग-अलग हैं। उनके बीच काफी दूरी है। नीरज और शहाबुद्दीन का आरोप है कि छोटा राजन को बैरक के अंदर ही टीवी, किताबें और बाकी सुविधाएं दी जा रही है, पर उन दोनों को नहीं।
also read : गांवों और स्टेशनों के नाम बदलने की मची होड़
इसी बात के विरोध में नीरज और शहाबुद्दीन दो-तीन दिन से खाना नहीं खा रहे हैं। हालांकि जेल में 80 कैदियों के भूख हड़ताल करने की घटना पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने चुप्पी साधी रखी है।नीरज के पिता प्रेम बवानिया ने बताया कि उनका बेटा भूख हड़ताल पर है।
नीरज के वकील एम.एस. खान ने भी यही जानकारी दी है
इस बात को लेकर पहले ही पटियाला हाउस कोर्ट में अपील भी की गई है कि नीरज समेत अन्य कैदियों को आधारभूत सुविधाएं दी जाएं। नीरज के वकील एम.एस. खान ने भी यही जानकारी दी है।
aajtak
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)