Bihar: नितीश सरकार का बहुमत परीक्षण आज, पक्ष -प्रतिपक्ष के अपने – अपने दावे
बहुमत साबित करने के लिए 122 का आंकड़ा जरूरी
पटना: बिहार में नीतीश कुमार( nitish kumar) की अगुवाई वाली NDA सरकार काे आज सदन में बहुमत 9 floortest) हासिल करना है. नवगठित सरकार 12 फरवरी को सदन में विश्वास मत हासिल करेगी या नहीं इसको लेकर पूरे बिहार की सियासत में गहमगहमी का माहौल देखा जा रहा है.
सुबह 11 बज से शुरू होगी सदन की कार्यवाही
आपको बता दें कि आज से बिहार में विधानमंडल का बजट सत्र( budgetsession) भी शुरू हो रहा है. कहा जा रहा है कि सुबह 11 बजे विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होगी. इसके बाद अध्यक्ष और सभापति अपना प्रारंभिक संबोधन देंगे फिर दोनों सदनों के सदस्य सेंट्रल हॉल में जाएंगे, जहां राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का संयुक्त सभा को संबोधन होगा. राज्यपाल के अभिभाषण समाप्त होने के बाद दोनों सदनों के सदस्य फिर अपने-अपने सदन में जाएंगे और वहां कार्यवाही शुरू होगी.
बहुमत के लिए दोनों दल कर रहे पेशकश-
गौरतलब है की आज बिहार में होने वाले नितीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले NDA सरकार और RJD दोनी ही दल अपने को बहुमत के पक्ष के लिए दावेदारी पेश कर रहे है. बता दें की बिहार में 243 सदस्यों वाले विधानसभा में फिलहाल एनडीए के विधायकों की संख्या 128 है वहीं महागठबंधन में कांग्रेस राजद समेत वामपंथी दलों के कुल 114 विधायक हैं. विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 122 का आंकड़ा जरूरी होता है. फ्लोर टेस्ट के पहले पटना में हलचल जारी है.
फ्लोर टेस्ट क्या है-
आपको बता दें कि किसी सरकार को चलाने के लिए अपने पक्ष में विधायकों पूर्ण संख्या का दल दिखाना होता है. विधानसभा में सरकार को दिखाना होता है कि उनके पास बहुमत है. इसे ही फ्लोर टेस्ट कहा जाता है. फ्लोर टेस्ट में विधायक दो भाग में बंट जाएंगे- पक्ष के अलग और विपक्ष के अलग. इनकी संख्या गिनी जाएगी कि किधर ज्यादा हैं. अगर सत्ता पक्ष के विधायकों की संख्या बिहार विधानसभा की कुल क्षमता 243 के दो तिहाई, यानी 122 या ज्यादा रही तो सरकार कायम रहेगी. अगर यह संख्या 122 से नीचे रही तो सरकार गिर जाएगी.
खेला शुरू हुआ है, खत्म नहीं हुआ है- तेजस्वी
बिहार राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का बयान- तेजस्वी यादव ने कहा था खेला शुरू हुआ है, खत्म नहीं हुआ है. बिहार सरकार बल प्रयोग कर रही है. पुलिस तंत्र का इस्तेमाल कर शासन चलाना चाहती है. विधायक दल की बैठक में पुलिस भेजा जा रहा है. राजद के सभी विधायक एकजुट है.
Farmers Protest 2.0: एक बार फिर अपनी मांगो को लेकर किसान कूच कर रहे दिल्ली
बिहार फ्लोर टेस्ट को लेकर पूरे राज्य में हाई अलर्ट
बिहार फ्लोर टेस्ट को लेकर पूरे राज्य में आज भी हाई अलर्ट है. पटना में बरती जा रही विशेष चौकसी. हर प्रमुख चौक चौराहे पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है. सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों में तैनात किए गए जवान. बिहार पुलिस मुख्यालय ने आज शाम तक के लिये जारी किया है अलर्ट.