लॉकडाउन में पापा लालू प्रसाद को यादकर भावुक हुए तेजप्रताप
तेजप्रताप ने बुधवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा है, 'पापा हमें आपकी जरूरत है और पूरे बिहार को भी है।'
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने ट्विटर एकाउंट से वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वे अपने पापा को याद करते हुए भावुक हो गए।
तेजप्रताप ने बुधवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा है, ‘पापा हमें आपकी जरूरत है और पूरे बिहार को भी है।’ तेजप्रताप ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया है।
यहां देखें Video-
पापा आपकी जरूरत हमें हैं और पूरे बिहार को है Miss u Papa😭😭😭😭😭😭 pic.twitter.com/sdiOFFsxX9
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 15, 2020
वीडियो में तेजप्रताप यादव अपने पापा लालू प्रसाद को याद करते हुए भावुक दिख रहे है। तेज प्रताप यादव ने जो वीडियो शेयर किये है उसमें उन्होंने कहा है, ‘पापा मुझे आपकी बहुत याद आ रही है, मुझे नहीं पता कि आप वहां पर कैसे रहते होंगे।’
उन्होंने कहा, ‘इस समय देश में लॉकडाउन है, सब बच्चे अपने माता-पिता के साथ इस मुश्किल वक्त में घर में हैं। ऐसे में मुझे अपने पिता की बहुत याद आ रही है।’
वीडियो में कही ये बात-
तेजप्रताप वीडियो में कह रहे हैं, ‘पापा को वहां खाना मिलता है या नहीं, क्या करते होंगे। अभी तो मैं उनके पास जा भी नहीं सकता हूं। भगवान से मेरी यही प्रार्थना है कि मेरे पिता जल्द से जल्द वापस आ जाएं।’
गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव रांची की एक जेल में सजा काट रहे हैं। फिलहाल स्वास्थ्य कारणों से वे रिम्स में भर्ती हैं।
यह भी पढ़ें: तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बीच ‘खलनायक’?
यह भी पढ़ें: पटना में लगे ‘Thugs of Bihar’ के पोस्टर, गॉगल्स लगा हीरो बने लालू
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]