बिहार: कांग्रेस-राजद में बनी बात, आज हो सकता है गठबंधन का एलान
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले सभी राज्यों में गठबंधन और सीट समझौते को लेकर सियासी गर्मागर्मी फ़ैल हुई है, इसी कड़ी में कांग्रेस का जहाँ एक और यूपी में सपा बसपा और आरएलडी से भले ही गठबंधन नहीं हुआ पर सभी पार्टियों में कही न कहीं समझौते हो चुके हैं। वहीं बिहार में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के बीच गठबंधन के पेंच काफी समय से फंसे हुए थे, जिन्हें तकरीबन अब सुलझा लिया गया है।
सीटों के बंटवारे पर हुआ समझौता:
बिहार में कई दिनों की मशक्कत के बाद आखिरकार महागठबंधन पर बात बन गई। कांग्रेस और राजद के बीच सीट बंटवारे पर फैसला हो गया है। दरअसल, बिहार में कांग्रेस 11 से कम सीट पर लड़ने को तैयार नहीं थी, वहीं राजद कांग्रेस को आठ से ज्यादा सीट नहीं देना चाहती थी। मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने प्रदेश कांग्रेस नेताओं के साथ लंबी बैठक की।
ये भी पढ़ें: अजित सिंह समेत RLD के तीन उम्मीदवारों की सूची जारी, लड़ेंगे यहां से चुनाव
आज हो सकता है एलान:
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है। बुधवार को राजद नेता तेजस्वी यादव पटना में गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं। सहमति बनी है कि सहयोगी दलों को दोनों दल समायोजित करेंगे। इससे साफ है कि कांग्रेस और राजद एक-दो सीट छोड़ सकते हैं।
सहमति बनने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने दिल्ली में घटकदलों के नेताओं के साथ बैठक की है। राजद के एक नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव बुधवार सुबह पटना के लिए रवाना हो सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)