दर्दनाक तस्वीर : पुलिस की संवेदनहीनता, बेटे की लाश को बोरी में डाल थाने पहुंचा पिता
मानवता को शर्मसार करता और पुलिस विभाग की संवेदनहीनता का नया मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी सहम जाएंगें।
एक बेबस पिता प्लास्टिक की बोरी में अपने 14 साल के मासूम बेटे का शव बोरी में डालकर करीब तीन किलोमीटर तक पैदल चला। तीन किलोमीटर के बाद उसे साधन मिल सका और इसके बाद वह शव लेकर थाने पहुंचा। यह रूह कंपा देने वाली घटना बिहार से सामने आई है।
यह घटना कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तीनटंगा निवासी लेरू यादव का 14 साल का बेटा हरिओम नाव से गंगा नदी पार करते समय गहरे पानी में गिर गया था।
बाप को इस हाल में मिला बेटे का शव-
नाविकों ने पानी में उसकी तलाश भी की, लेकिन पता नहीं चल सका। बेबस पिता ने इस घटना को लेकर गोपालपुर थाने में शिकायत दे दी थी। लेरू पुत्र की तलाश में जुटा रहा। इसी बीच लेरू को भागलपुर जिले के ही बटेश्वर स्थान के समीप गंगा किनारे शव देखे जाने की बात पता चली।
पिता को बेटे का शव कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के खेरिया में गंगा नदी के किनारे पड़ा है। लेरू ने इसकी जानकारी गोपालपुर पुलिस को दी। भागलपुर जिले के गोपालपुर और कटिहार के कुर्सेला थाने की पुलिस शव की सूचना पर खेरिया गंगा घाट पहुंची।
पिता के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़-
गंगा किनारे क्षत-विक्षत शव पड़ा था, जिसे कुत्तों ने नोंच खाया था। दांत, सर के पीछे निशान और पैंट से लेरू ने उसकी पहचान अपने बेटे हरिओम के रूप में की। इसके बाद दोनों ही थानों की पुलिस लेरू और उसके परिजनों से शव लेकर थाने आने को कह चली गई।
14 साल के बेटे के कंकाल को थाने तक ले जाने के लिए जब कोई साधन नहीं मिला तब मजबूरन पिता उसे प्लास्टिक के बोरे में भर पैदल ही थाने के लिए चल पड़ा। बोरे में बेटे का शव लेकर करीब तीन किलोमीटर पैदल चल वह कुर्सेला बाजार तक पहुंचा।
पुलिस की संवेदनहीनता आई सामने-
कुर्सेला बाजार में किसी की नजर पड़ी तो लेरू को शव लेकर थाने जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराया, तब वह गोपालपुर थाने पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने कागजी खानापूर्ति के बाद हरिओम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भागलपुर भेजकर अपनी जिम्मेदारियों की भी खानापूर्ति कर दी।
इस अमानवीय घटना को लेकर सवालों के घेरे में आई पुलिस अब पल्ला झाड़ते हुए जांच और कार्रवाई का भरोसा दिला रही है। इस घटना को लेकर पूछे जाने पर कटिहार की पुलिस ने मामला भागलपुर के गोपालपुर थानाक्षेत्र का होने की बात कहकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की।
सवालों से घिरे पुलिस अधिकारियों ने साथ ही यह भी कहा कि गलती अगर किसी पुलिसकर्मी से हुई है तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: लापता हुआ ये अनोखा ‘तोता’, तलाश में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें: राजस्थान पुलिस की इस तरह ‘Pawri Ho Rahi Hai’, देखें वीडियो
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]