बिहार चुनाव : ‘वोटकटवा’ कहे जाने पर भड़के चिराग पासवान, भाजपा को दिया ऐसा जवाब…
बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया किया तो भाजपा के केंद्र से लेकर पटना तक के नेता लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के उम्मीदवारों को ‘वोटकटवा’ कहने में लग गए।
ऐसी भाषा नेताओं को शोभा नहीं देती-
अब चिराग पासवान ने बीजेपी नेताओं के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसी भाषा नेताओं को शोभा नहीं देती है। चिराग ने कहा कि BJP के नेता एक ऐसे व्यक्ति के फ़ैसले पर उंगली उठा रही है, जो उनके साथ कैबिनेट में छह वर्षों तक साथ थे।
उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि चाहे 2014 लोकसभा चुनाव हो या 2019 का, लोजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सरकार बनाने के लिए कितनी मेहनत की है।
भाजपा नेताओं से नहीं थी ऐसी उम्मीद-
चिराग पासवान ने ये भी कहा कि उन्हें ऐसी उम्मीद भाजपा के नेताओं से इसलिए नहीं थी, क्योंकि अभी उनके पिता रामविलास पासवान के श्राद्द का कार्यक्रम भी संपन्न नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव : तेजस्वी ने युवाओं और किसानों को लुभाया, जानिए क्या-क्या किए वादे
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव में हुई ‘राम-रावण की ‘एंट्री’ !
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]