”बिहार सीएम को है डॉक्टर की जरूरत” – भाजपा

सीएम नीतीश कुमार के विवादित बयान पर मचा बवाल

0

बिहार विधानसभा में मंगलवार को जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर चल रही बहस के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जबान ऐसा फिसली कि वह गिर गए. नीतीश के बयान के बाद न सिर्फ बिहार बल्कि देश भर में बवाल मच गया. नीतीश दें इस्तीफा, उठी लगी मांग देश भर में के राजानीतिक दलों के नेताओं ने नीतीश के बयान की आलोचना करने लगे। वहीं भाजपा ने नीतीश के इस्तीफे तक की मांग करते हुए उनके बयान पर तंज कसा। कहा कि नीतीश कुमार के दिमाग में इन दिनों बी ग्रेड फिल्म चल रही है. वहीं बिहार विधानसभा में एक महिला विधायक में नीतीश का बोल सुनकर सदन से बाहर निकलकर रोने लगीं. उधर सदन खत्म होने के बाद ही नीतीश के इस विवादित बयान का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. आमजन इस वीडियो पर नीतीश पर कमेंट कर उनकी आलोचना कर रहे हैं.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी की टिप्पणी नीतीश कुमार के विवादित बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी टिप्पणी की है . आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि, ‘इस देश की प्रत्येक महिला की ओर से और राष्ट्रीय महिला आयोग
की अध्यक्ष के रूप में, वह नीतीश कुमार से तत्काल और स्पष्ट माफी की मांग करती हैं. विधानसभा में उनकी अमर्यादित टिप्पणी हर महिला की गरिमा और सम्मान का अपमान है, जिसकी हर महिला हकदार है. उनकी भाषा बहुत अपमानजनक और घटिया है. अगर कोई नेता लोकतंत्र में खुलेआम ऐसे बयान देता है तो आप कल्पना कर सकते हैं कि राज्य में महिलाओं की क्या स्थिति होगी. मैं इस बयान की निंदा करती हूं.’

देश की महिलाओं से माफ़ी मांगें – सुशील मोदी

बीजेपी सांसद और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नीतीश कुमार से देश की महिलाओं से माफीमांगने की मांग उठाई. कहा कि, ”नीतीश कुमार की महिलाओं के बारे में अश्लील,अभद्र,अपमानजनक टिप्पणी से पूरा बिहार शर्मिंदगीं महसूस कर रहा है, ऐसी
टिप्पणी करने की उनकी हिम्मत कैसे हुई? वह देश की महिलाओं से माफ़ी मांगें. घेरे में तेजस्वी भी आए सुशील मोदी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी घेरा.कहा कि तेजस्वी कह रहे हैं कि सीएम नीतीश का बयान सेक्स एजुकेशन है ? तो क्या विधान सभा
सेक्स एजुकेशन की जगह है।

शर्मनाक है नीतीश का बयान – अश्विनी चौबे

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार के बयान का वीडियो जारी करते हुए इसे शर्मनाक बताया कहा है कि, नीतीश को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. किसी भी संसदीय या विधानसभा सदस्य ने कभी भी महिलाओं
के खिलाफ ऐसी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है. उन्होंने वीडियो देखा, उन्होंने जो कहा वह सिर्फ शर्मनाक है’.

नीतीश के बचाव में उतरे बिहार के नेता

सीएम नीतीश का विवादित बयान वायरल होने के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीएम का बचाव करते हुए कहा है कि, ”इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था. ये बातें स्कूलों में बच्चों को सेक्स एजुकेशन के तौर पर बतायी जाती हैं. वहीं बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि, ” यौन शिक्षा की किताबों में भी इतना खोलकर नहीं बताया गया है जितना सदन में मुख्यमंत्री नीतीश ने खोलकर बताया. वहीं नीतीश के बयान का बचाव कर रहे तेजस्वी के लिए नीतीश के अपना टीचर बनाने की बात कह दी.

also read : Horoscope 08 November 2023 : मेष, तुला समेत इन राशियों का बनेगा शुभयोग, पढें आज का राशिफल 

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नीतीश ने दिया ये विवादित बयान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य विधानसभा में कहा कि, शिक्षित महिलाएं अपने पति को संबंध बनाने से रोक सकती हैं, जो जनसंख्या नियंत्रण में महत्वपूर्ण है. पति के कृत्यों के कारण ही अधिक बच्चे जन्म लेते हैं. हालांकि, एक शिक्षित महिला जानती है कि उसे कैसे रोकना है… यही कारण है कि जन्म लेने के मामलों में कमी आ रही है.

शिक्षित महिलाएं अपने पति को संबंध बनाने से रोक सकती हैं, जो जनसंख्या नियंत्रण में महत्वपूर्ण है. पति के कृत्यों के कारण ही अधिक बच्चे जन्म लेते हैं. हालांकि, एक शिक्षित महिला जानती है कि उसे कैसे रोकना है… यही कारण है कि जन्म लेने के मामलों में कमी आ रही है.

– नीतीश कुमार, बिहार सीएम 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More