बिहार: तेजस्वी यादव के मॉल समेत RJD के बड़े नेताओ के घर सीबीआई की छापेमारी

0

बिहार में महागबंधन वाली सरकार को बुधवार को विधानसभा में बहुमत साबित करना है. इससे पहले तेजस्वी यादव के मॉल समेत राजद के चार बड़े सांसद अशफाक करीम, फैयाज अहमद के आलावा एमएलसी सुनील सिंह और सुबोध राय के आवास पर सीबीआई ने छापेमारी की है. सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में की गई है, हालंकि इसकी पुष्टि अब तक नहीं हुई है.

बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी का कहना है कि हम इस तरह के छापों से डरते नहीं हैं. हमारे खिलाफ ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है.

 

एमएलसी सुनील सिंह राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं. पटना में उनके आवास पर छापेमारी के लिए सीआरपीएफ की टुकड़ी को भी तैनात किया गया हैं. सूत्रों का कहना है कि राजद के कई नेता अभी सीबीआई की रडार पर हैं. सीबीआई के छापेमारी को लेकर सुनील सिंह ने कहा आज ही के दिन छापेमारी के लिए क्यों चुना गया है. राजद का जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है. ये सब केंद्र सरकार के इशारे पर हो रहा है.

जदयू के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार सीबीआई और ईडी सका बिहार में खतरनाक तरीके से राजनीतिक इस्तेमाल कर रही हैं. मगर, आप महागठबंधन के विधायकों पर दबाव नहीं बना पाएंगे. बिहार की जनता सब देख रही है.

गुरुग्राम स्थित तेजस्वी यादव के क्यूब्स 71 मॉल पर छापेमारी के लिए सीबीआई की टीम पहुंची और पड़ताल की गई. सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि इस मॉल के निर्माण में जॉब घोटाले से मिली रकम का इस्तेमाल किया गया है. कहा जा रहा है कि यह मॉल तेजस्वी यादव और उनके एक सहयोगी का है. तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि आप लोग भी सदन में रहना. हम वहीं पर इन सभी बातों का जवाब देंगे.

पटना में राजद के 2 नेताओं पर सीबीआई के छापे पर राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि यह कहना बेकार है कि यह ईडी या आईटी या सीबीआई द्वारा छापेमारी है, यह भाजपा की छापेमारी है. वे अब भाजपा के अधीन काम करते हैं, उनके कार्यालय भाजपा की लिपि से चलते हैं. आज (बिहार विधानसभा में) फ्लोर टेस्ट है और यहां क्या हो रहा है? इसका अंदाजा हो गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More