बिहार : भाजपा ने घोषित किये अपने प्रत्याशी
बिहार में विधायकों के द्वारा चुनी जाने वाली विधान परिषद (एमएलसी) की 9 सीटों पर 6 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
भाजपा की ओर से कुशवाहा समाज से आने वाले नेता सम्राट चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय प्रकाश के नाम को स्वीकृति प्रदान की गई है।
बिहार विधान परिषद के जिन 9 सदस्यों की खाली सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें अशोक चौधरी, कृष्ण कुमार सिंह, प्रशांत कुमार शाही, संजय प्रकाश, सतीश कुमार, राधा मोहन शर्मा, सोनेलाल मेहता, मोहम्मद हारून रशीद और हीरा प्रसाद बिंद शामिल हैं।
बात दें कि कोरोना संकट के बीच बिहार विधान परिषद की 9 सीटों अधिसूचना 16 जून को जारी हुई। प्रत्याशी अपना नामांकन 25 जून तक करा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 26 जून से होगी जबकि नाम लेने की अंतिम तारीख 29 जून है।
विधान परिषद के लिए वोटिंग 6 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगी और उसी दिन शाम को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: सालों बाद बिहार में फिर बिकेगी शराब !
यह भी पढ़ें: बिहार में ऐसे चुनाव लड़ेगी भाजपा!
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]