Bigg Boss OTT 3 : विशाल पांडे का हुआ एविक्शन ?

0

Bigg Boss OTT 3: जियो सिनेमा पर प्रसारित हो रहा बिग बॉस ओटीटी का सीजन 3 अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे में पिछले हफ्ते एक साथ तीन एलिमिनेशन किये गए हैं. इसमें पत्रकार दीपक चौरसिया, सना सुल्तान और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदनान बाहर हो गए थे. नए हफ्ते की शुरूआत के साथ ही नए हेड ऑफ द हाउस रणवीर शौरी ने अपने पॉवर का इस्तेमाल कर लवकेश, विशाल और शिवानी को नॉमिनेटेड किया था, जिसके बाद तीनों में सबसे कम फैन फॉलोइंग होने की वजह से यह दावा किया जा रहा था कि इस हफ्ते शिवानी घर से बाहर होने वाली है.

लेकिन वीकेंड के वार के दो दिन पहले ही जियो सिनेमा एप के सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट वायरल हुआ है, जिससे सोशल मीडिया की दुनिया में हड़कंप मचा दिया है. दरअसल, इस पोस्ट में विशाल पांडे के एविक्शन का दावा किया जा रहा है. ऐसे में यह पोस्ट गलती है या साजिश इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. साथ ही इस पोस्ट को देख विशाल पांडे के फैंस भड़क गए हैं, तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला….

नॉमिनेट होने से बची शिवानी

बिग बॉस हाउस के नए मुखिया रणवीर शौरी ने अपने पावर का इस्तेमाल करते हुए विशाल पांडे, लव कटारिया और शिवानी कुमारी नॉमिनेट किया था. लेकिन इसके बाद बिग बॉस ने बड़ा खेला कर दिया है. उन्होंने इम्युनिटी टास्क दिया था, जिसमें घरवालों से सबसे ज्यादा वोट हासिल कर शिवानी ने खुद को एलिमिनेट होने से बचा लिया है. अब एलिमिनेट की टक्कर लव और विशाल के बीच खेली जा रही है. आखिर अब क्या होगा यह देखने को मिलेगा 25 जुलाई के एपिसोड में…

पोस्ट पर भड़के विशाल के फैन्स

विशाल के एविक्शन की पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया का पारा बढ गया है और इसपर विशाल के फैंस का गुस्सा जमकर फूटा है. इसमें एक फैन ने लिखा है कि, ‘सब जोक लगता है क्या ? या तो जियो सिनेमा ने खुद को एक्सपोज कर दिया या फिर वो विशाल के नाम पर ज्यादा चर्चा चाहते हैं. आप गंदा खेल रहे हैं. एक और ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि ये मजाक था, लेकिन जियो सिनेमा के इस पोस्ट ने खुलासा कर दिया कि स्क्रिप्ट पहले से तैयार है. उन्होंने पोस्टर बनाया और पोस्ट भी किया. अच्छी स्क्रिप्ट है, मेकर्स तुमने विशाल का एलिमिनेशन तक प्लान कर दिया.’

Also Read: Bigg Boss OTT 3: इस हफ्ते बिग बॉस से बाहर हो जाएगी देसी गर्ल शिवानी कुमारी… !

विशाल की टीम ने मेकर्स पर उठाया सवाल

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इस पोस्ट पर विशाल की टीम ने मेकर्स पर सवाल खड़े किये है और लिखा है कि, ” थप्पड़ अटैक के बाद अरमान मलिक को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट किया गया था. उसे बचाने के लिए रणवीर शौरी को पावर दी गई और अरमान बच गए. टेक्निकली बिग बॉस की सजा का कोई मतलब नहीं रह गया. इसके बाद आगे लिखा गया, ‘ विशाल के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया. उन्हें मच्छर और चमचा कहा गया. कैरेक्टर पर उंगलियां उठाई गईं, फिजिकली अब्यूज किया गया. गालियां दी गईं, धमकियां दी गईं.’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More