Rubina Dilaik की जीत के पल, जब Salman Khan ने थमाई Bigg Boss 14 की ट्रॉफी

0

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ की विनर रहीं रुबीना दिलैक का कहना है कि सभी के दिलों को छूने का उनका एक ही मंत्र था और वह है घर में ईमानदारी से अपने गेम को खेलना।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि वह उस घर को काफी मिस करेंगी, जहां वह पिछले 100 दिनों से रह रही थीं। रविवार रात को विनर घोषित हुईं रुबीना अपने साथ 36 साथ रुपये और बिग बॉस की ट्रॉफी घर ले गईं। उन्होंने राहुल वैद्य, राखी सावंत, निक्की तंबोली और अली गोनी को मात दी।

Video में देखें जीत के पल-

https://www.instagram.com/p/CLlM5FKnNXp/?utm_source=ig_web_copy_link

रुबीना ने कहा, “मैं हमेशा यही दुआ करती थी कि मैं फाइनल तक पहुंच जाऊं क्योंकि लोगों के दिलों को छूने का मेरा एक ही मंत्र घर में ईमानदारी से रहना था। ट्रॉफी जीतना किस्मत का खेल है। मैंने इसे किस्मत के भरोसे ही छोड़ रखा था, लेकिन जब आपको आपकी कड़ी मेहनत का नतीजा मिलता है, तो वह एक बेहद खूबसूरत चीज होती है।”

रुबीना इकलौती ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में लगभग पांच महीने के अपने प्रवास को पूरा किया। अब चूंकि वह जीत का ताज पहनकर अपने खुद के घर लौट रही हैं, तो उन्हें ‘बिग बॉस’ के घर की याद अभी से आने लगी हैं।

https://www.instagram.com/p/CLlMrTTpVV8/?utm_source=ig_web_copy_link

रुबीना कहती हैं, “मुझे घर (बिग बॉस हाऊस) की याद आ रही है। अब मुझे लग रहा है कि मैं वापस से अंदर नहीं जा सकती इसलिए मुझे इसकी यादें और ज्यादा सता रही हैं।”

https://www.instagram.com/p/CLlREIvpnvK/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/CLlRMBbBN0h/?utm_source=ig_web_copy_link

जीत में मिली राशि का वह क्या करेंगी? इसके जवाब में रुबीना ने कहा, “मेरी गोद में मेरी ट्रॉफी एक बच्चे की तरह से है और मुझे पता नहीं था कि मुझे जीत की राशि भी मिलेगी। सच बताऊं तो अभी पता नहीं है कि इनका क्या करूंगी।”

https://www.instagram.com/p/CLlP0FvD_YS/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/CLlQqCnhVvZ/?utm_source=ig_web_copy_link

यह भी पढ़ें: बिग बॉस के घर में अपने हुस्न की बिजलियां गिराएंगी ये एक्ट्रेस, तस्वीरों में देखें ग्लैमरस अंदाज़

यह भी पढ़ें: बिग बॉस : पैसे और शोहरत का खेल

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More