प्रदर्शनकारी छात्रों की बड़ी जीत, RO/ARO परीक्षा स्थगित…
प्रयागराज: प्रयागराज में कई दिनों से चल रहे आंदोलन में प्रतिभागी छात्रों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इनकी मांग के आगे आखिरकार सरकार झुकने को मजबूर हो गई है. UPPSC ने छात्रों की बात मान ली और यूपी पीसीएस और आरओ-एआरओ परीक्षा स्थगित कर दी. आयोग के इस फैसले के बाद पीसीएस की परीक्षा अब एक शिफ्ट में होगी. इतना ही नहीं आयोग ने परीक्षा में लागू नार्मलाइजेशन प्रक्रिया को भी हटा दिया है. जानकारी के अनुसार आयोग एक दो दिन में नई तारीखों का ऐलान कर सकता है.
एक ही दिन में होगी PCS Pre की परीक्षा
बता दें कि, अब आयोग ने साफ़ कर दिया है कि PCS PRE परीक्षा अब एक शिफ्ट और एक दिन में होगी. वहीं, आयोग ने कहा है कि आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा- 2023 के लिए समिति का गठन किया जाएगा. कहा जा रहा है कि समिति सभी पहलुओं में विचार करके अपनी रिपोर्ट आयोग को देंगे और उसके बाद आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा- 2023 पर फैसला लिया जाएगा. इससे पहले आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा- 2023 परीक्षा 22 -23 दिसंबर को होनी थी जबकि PCS Pre की परीक्षा 7-8 दिसंबर को होनी थी.
ALSO READ : बड़ी राहत: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने दी ”वन डे, वन शिफ्ट” को मंजूरी
जानें क्या था मामला…
बता दें कि, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री की परीक्षा दो दिनों में दो शिफ्ट में करने का निर्णय लिया था, जिसके विरोध में छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं छात्र पीसीएस प्री और RO/ARO परीक्षा को एक दिन में एक शिफ्ट में करने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि यदि परीक्षा दो दिनों में होगी तो उनको नार्मलाइजेशन का सामना करना पड़ेगा जिससे उनको नुकसान होगा.
ALSO READ : कैसे बना एवरग्रीन ट्रेंड ”नेहरू जैकेट ”, पढें कहानी…
‘वन डे वन एग्जाम’ की मांग पर अड़े छात्र
बता दें कि छात्र ‘वन डे वन एग्जाम’ की मांग को लेकर 11 नवंबर से दिल्ली से लेकर प्रयागराज तक सड़कों पर उतर आए. साथ ही प्रदर्शनकारी नॉर्मलाइजेशन की भी मांग कर रहे थे. छात्रों का कहना था कि लोक सेवा आयोग के नॉर्मलाइजेशन सिस्टम का तरीका निष्पक्ष नहीं है.