ICC रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, गिल ने 36 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा …

0

ICC ने टी- 20 क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारत के कई खिलाडियों की रैंकिंग में सुधार हुआ है. हाल ही में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की श्रंखला भारत ने 4-1 से जीती है. इस भारतीय टीम की कमान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में थी. इतना ही नहीं इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हुआ, जिसके चलते उन्होंने बल्लेबाजों की रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. वहीं, यशस्वी जायसवाल भी टॉप-5 के काफी करीब पहुंच गए हैं.

गिल ने 36 खिलाडियों को छोड़ा पीछे…

बता दें कि ICC की रिपोर्ट की टी- 20 रैंकिंग में गिल ने 36 खिलाडियों को पीछे छोड़ दिया है. यह कारनामा करने के बाद वह 37वें स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों में 42.50 की औसत और 125.92 की स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाएं. इस दौरान गिल के बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे. इस शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें आईसीसी की टी20 रैंकिंग में मिल गया है.

इन गेंदबाजों को हुआ भारी नुकसान

गेंदबाजों की टी20 रैंकिंग में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को भारी नुकसान हुआ है. दरअसल, ये दोनों ही खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं थे. अक्षर चार पायदान फिसल कर 13वें नंबर पर और कुलदीप यादव भी चार पायदान फिसलकर 16वें नंबर पर आ गए हैं. वहीं, सीरीज का हिस्सा रहे रवि बिश्नोई को भी चार पायदान का नुकसान हुआ है. वह अब 19वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने कराया मैटरनिटी फोटोशूट, देखें तस्वीरें…

जायसवाल को हुआ फायदा…

यशस्वी जायसवाल ने पिछले कुछ समय में टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 3 मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने 70.50 की औसत से 141 रन बनाए थे. वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे. ऐसे में अब जायसवाल को आईसीसी की रैंकिंग में चार पायदान का फायदा मिला है और वो अब छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. दूसरी ओर ऋतुराज गायकवाड़ को एक पायदान का नुकसान हुआ और वो फिसल कर 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड अभी भी पहले नंबर पर बने हुए हैं और सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर बरकरार हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More