Bigg Boss OTT 3 को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, आज तीन लोग घर से होंगे बेघर…
Bigg Boss OTT 3: जियो सिनेमा पर प्रसारित हो रहा बिग बॉस ओटीटी का सीजन 3 अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे में घर से बेघर होने का सिलसिला रफ्तार पकड़ रहा है, बीते हफ्ते भी तीन लोगों को एलिमिनेट किया गया था. इसमें दीपक, अदनान और सना सुल्तान का नाम शामिल था. इसके साथ ही कल का वीकेंड वार काफी दिलचस्प रहा है, जिसमें अनिल कपूर ने कुछ चुनिंदा घऱ वालों की जमकर क्लास लगाई है. वहीं आज का दिन एलिमिनेशन का दिन है और इस बार घर से बेघर होने की तलवार शिवानी, लवकेश औऱ विशाल पर लटक रही है. आज तीनों में से किसी एक का बीबी हाउस सफर खत्म हो जाएगा.
इसी बीच बिग बॉस एलिमिनेशन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि, आज एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन एलिमिनेशन होने वाले हैं. जिसमें से पहला नाम शिवानी कुमारी का बताया जा रहा है और बाकी के दो शख्स कौन होंगे इस बात की अभी तक कोई खबर नहीं है. तो आइए जानते इस ट्रिपल एलिमिनेशन के बारे में सब कुछ…
बिग बॉस ओटीटी पर आया नया अपडेट
बिग बॉस की खबर देने वाले सोशल मीडिया पेश बिग बॉस तक ने इस बात का खुलासा किया है, जिसमें ताजा अपडेट देते हुए उसने बताया है कि, आज घर से तीन लोग बेघर होने वाले हैं. यह दावा मेकर्स द्वारा किया गया है. इसका मतलब साफ है कि, आज बीबी के घर में ट्रिपल एविक्शन होने वाला है. जाहिर सी बात है कि, इस ट्रिपल एलिमिनेशन में पहला नाम नॉमिनेटेड सदस्य शिवानी, लवकेश और विशाल में से किसी एक का होगा. वहीं अब तक की मिलने वाली अपडेट के अनुसार आज इन तीनों नॉमिनेटेड सदस्यों में से शिवानी घर से बेघर होने वाली है औऱ बाकी कोई दो सदस्य घर से बेघऱ हो जाएंगे.
शिवानी होगी आज बेघर
आपको बता दें कि, अभी तक जो अपडेट आया है, उसके अनुसार शिवानी कुमारी का नाम सामने आ रहा है, जो आज रात घर से बेघर होने वाली है. वहीं दूसरा नाम विशाल का लिया जा रहा है, हालांकि, इस बात की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है. इस नाम का कुछ साइड्स और पेज द्वारा कयास ही लगाया जा रहा है. फानइली क्या होगा यह आज के वीकेंड के वार को देखने के बाद ही पता लगेगा.
Also Read: फराह खान की मां का निधन…
कब होगा बिग बॉस ओटीटी का फिनाले ?
21 जून से शुरू हुए बिग बॉस ओटीटी का सीजन 3 अब काफी तेजी से अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ रहा है. इस दौरान बिग बॉस के हाउस में आए 16 कंटेस्टेट और एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेट में से 8 लोग एलिमिनेट हो चुके हैं. इसमें नीरज, पायल, पॉलोमी, मुनीषा, चंद्रिका, दीपक, सना सुल्तान और अदनान के नाम शामिल हैं. ऐसे में लोग बिग बॉस ओटीटी के ग्रैंड फिनाले के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. तो, आपको बता दें कि, बिग बॉस की खबरे देने वाले बिग बॉस खबरी की रिपोर्ट के अनुसार, 4 अगस्त को बिग बॉस ओटीटी का फिनाले होने वाला है. शो को कथित रूप से एक सप्ताह का विस्तार मिल रहा है, इसलिए फिनाले 4 अगस्त को होगा. इसके बावजूद इसके बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.