बड़ी खबर ! सामने आई नेट के रिएग्जाम की तारीखें, जानें कब होगी परीक्षा….?

0

यूजीसी नेट अभ्यार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके साथ ही एनटीए ने यूजीसी नेट के रिएग्जाम की तारीख का ऐलान कर दिया है. यह परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर तक ऑनलाइन कराई जाएगी. दरअसल, शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी नेट की परीक्षा इसी महीने की 18 तारीख को करवाने वाला था, लेकिन परीक्षा के दिन पेपर लीक की सूचना मिलने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गयी थी. वहीं बीते शुक्रवार की देर शाम को एनटीए ने परीक्षा की तारीखों का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें तीन परीक्षाओं की तारीखें बताई गई हैं. जिसमें NCET 2024, CSIR-UGC NET Joint Cycle और UGC NET June 2024 की तारीखों का ऐलान किया गया है, सभी परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएगी.

किस तारीख को होगी कौन सी परीक्षा ?

10 जुलाई – NCET 2024
27 जुलाई – Joint CSIR-UGC NET
4 सितंबर – UGC NET June 2024 Cycle 21

पेपर लीक की वजह से रद्द हुई थी परीक्षा

UGC ने परीक्षा के बारे में गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (NCTAU) से कुछ जानकारी ली है. इनमें कहा गया था कि 18 जून को ऑफलाइन परीक्षा में गलती हुई थी. इसके बाद परीक्षा को रद्द करके फिर से आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही शिक्षा मंत्रालय ने 18 जून, 2024 को यूजीसी-नेट परीक्षा देश भर में आयोजित करवाई थी. परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दो शिफ्ट में OMR (पेन और पेपर) मोड में किया था.

वही अगले ही दिन यानी 19 जून को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) को गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (NCTAU) से परीक्षा में गड़बड़ी की जानकारी मिली थी. जिसके बाद विवाद शुरू हो गया, छात्र इसको लेकर प्रदर्शन करने लगे. ऐसे में परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया.

Also Read: Horoscope 29 june 2024: मेष, कुंभ और तुला राशि के जातकों को नुकसान पहुंचा सकते है शनिदेव… 

11 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा

11.21,225 उम्मीदवारों ने जून 2024 में यूजीसी नेट परीक्षा में भाग लिया, जिसकी परीक्षा देश भर के 317 शहरों में 1,205 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. 18 जून को नेट परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक हुई, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक हुई थी.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More