बड़ी खबर: कोलकाता के एसएन बनर्जी रोड बम धमाका, इतने लोग घायल…
इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बम धमाका हुआ है. इस धमाके में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्तियों को तत्काल एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया.
जानकारी के अनुसार, यह धमाका शनिवार की दोपहर करीब पौने दो बजे (01.45) बजे हुआ है. बताया जा रहा है कि, तलतला पुलिस स्टेशन पर धमाके से कुछ समय पहले संदिग्ध बैग मिलने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बैग की जांच शुरू ही की, तबतक धमाका हो गया. इस धमाके में एक कचरा बीनने वाला व्यक्ति घायल हुआ है. यह धमाका ब्लोचमैन सेंट और एन बनर्जी रोड पर प्लास्टिक के बैग में रखा गया था, उस बैग में धमाका हुआ जब वहां से गुजर रहे व्यक्ति ने उसे उठाने की कोशिश की थी.
इलाके की गयी घेराबंदी
धमाके के बाद इलाके की घेरबंदी कर जांच शुरू कर दी गयी है. वही जांच के लिए BDS टीम घटनास्थल पर पहुंची है और आसपास की जगहों की जांच कर रही है. जांच के बाद यातायात संचालन शुरू होगा.
फुटपाथ पर रहता था घायल शख्स
वहीं घायल व्यक्ति ने अस्पताल में अपना नाम बापी दास (58) बताया. कहा कि वह घूमकर कचरा बीनता है, उसके पास फिलहाल कोई काम नहीं है. हाल ही में एसएन बनर्जी रोड के फुटपाथ पर रहने लगा था. घायल को आराम की जरूरत है, इसलिए पुलिस ने अभी तक उसका बयान नहीं लिया है. फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की.
Also Read: वाराणसी से देवघर दौड़ेगी वंदे भारत, 16 सितंबर से होगा नियमित संचालन
बीते दिनों आरजी कर कॉलेज मिला था संदिग्ध बैग
संदिग्ध बैग मिलने की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित आरजी कर कॉलेज और अस्पताल में जारी विरोध प्रदर्शन के दौरान मंच के पास गुरूवार को संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया था. इस बैग के मिलने से प्रदर्शनकारी दहशत में आ गए और मंच छोड़कर दूर भाग खड़े हुए. हालांकि, इसके बाद बम स्कवायड को बुलाया गया और दस्ते ने मामले की जांच की. हालांकि बैग में कोई संदिग्ध वस्तु नही मिली थी. लेकिन यहां पर हादसा हो गया.