बड़ी खबर : उपमुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफा, अल्पमत में बीजेपी सरकार
मणिपुर की बीजेपी सरकार अल्पमत में आ गई है। यहां 4 नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी), 3 भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और 1 सर्वभारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
उप मुख्यमंत्री वाई जयकुमार सिंह समेत नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) के चार मंत्रियों ने बुधवार को प्रदेश की भाजपा नीत सरकार से इस्तीफा दे दिया। इसके अलावा जनजातीय और पर्वतीय क्षेत्र विकास मंत्री एन काइशी, युवा मामले एवं खेल मंत्री लेतपाओ हाओकिप और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एल जयंत कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह को अपना इस्तीफा सौंपा।
इस वजह से राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार राज्य में अल्पमत में आई। अक्सर बीजेपी शासित राज्य सत्ता के खेल में जीत जाते हैं। राज्य में बीजेपी के 3 विधायकों ने बुधवार को पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। जयकुमार सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने मुख्यमंत्री को अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं।’
पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी और जल्द ही विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए स्पीकर युनाम खेमचंद सिंह से संपर्क करेगी।
यह भी पढ़ें: बंगाल में बीजेपी सरकार बनी तो TMC गुंडे भागेंगे : सीएम योगी
यह भी पढ़ें: अपनी ही सरकार से क्यों नाराज हैं बीजेपी एमएलसी चेतनारायण सिंह ?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]