बड़ी खबर ! NEET धांधली में CBI ने पटना AAIMS से 4 डॉक्टरों को किया गिरफ्तार…
NEET: NEET पेपर लीक मामले में CBI ने बड़ी कारवाई की है. NEET धांधली में CBI ने पटना AIIMS के चार डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए डॉक्टर 2021 बैच के मेडिकल छात्र हैं.
NEET मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज…
बता दें कि आज नीट मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इससे पहले ही CBI को पटना में बड़ी सफलता हाथ लगी है. अब सीबीआई धीरे-धीरे पेपर लीक गिरोह के सॉल्वर गैंग के पास तक पहुंच गई है. इसके बाद सीबीआई की टीम ने मेडिकल की पढ़ाई करने वाले चार मेडिकल छात्रों को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं CBI ने डाक्टरों का कमरा सील कर दिया है और उनके लैपटॉप और मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है. वहीं, अब सीबीआई इन चारों के तार खोजने की कोशिश कर रही है.
गिरोग का सरगना पहले ही हो चुका है गिरफ्तार…
बता दें कि इस मामले में पहले ही झारखण्ड के बोकारो से पेपर लीक के सरगना पंकज को CBI गिरफ्तार कर चुकी है. बताया जा रहा है कि पंकज सिविल इंजीनियर है. पंकज पर आरोप है कि इसी ने हजारीबाग से ट्रक से पेपर चोरी कर आगे पहुंचाया था. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक- पंकज ही पेपर चोरी कर अपने सरगना तक पहुंचाता था.
अखिलेश का केशव को मानसून ऑफर, कहा- सौ लाओ सरकार बनाओ…
NEET पेपर लीक का मुख्य साजिशकर्ता संजीव मुखिया की तलाश…
गौरतलब है कि सीबीआई नीट पेपर लीक मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन अभी भी पेपर लीक के मुख्य साजिशकर्ता संजीव मुखिया की तलाश है जो अभी CBI की गिरफ्त से बाहर है. संजीव को भी पेपर का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है जो फिलहाल अभी फरार चल रहा है. इसका बिहार के अलावा कई राज्यों में पेपर लीक को लेकर सांठगांठ है.