एश‍ियन गेम्स को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, महिला-पुरुष क्रिकेट टीम में लेगी हिस्सा…

0

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मुंबई में हाल ही में बैठक की थी. इसमें दो बड़े फैसले लिए गए. बोर्ड ने एशियन गेम्स 2023 के लिए महिला के साथ-साथ पुरुष टीम के लिए भी मंजूरी दे दी है. इसके साथ-सात इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर अहम फैसला किया गया. यह नियम इंडियन प्रीमियर लीग के बाद अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी लागू होगा. एशियन गेम्स 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे. दुनिया का सबसे बड़े कॉन्टिनेंटल मीट 15 दिन तक चलेगे. जिसमें कुल 40 खेल शामिल हैं. हालांकि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023  को देखते हुए बीसीसीआई इस स्पोर्ट्स इवेंट के लिए भारत की बी टीम भेजेगा. पुरुष स्पर्धा 28 सितंबर से शुरु होगी जिसमें दोयम दर्जे की भारतीय टीम हिस्सा लेगी. जबकि 19 सितंबर से शुरु हो रही महिलाओं की स्पर्धा में मुख्य टीम शिरकत करेगी. यह प्रतियोगिता पांच अक्टूबर से शुरु हो रहे पुरुष वनडे विश्व कप के साथ ही आयोजित हो रही है।

बीसीसीआई ने क्या कहा…

बीसीसीआई ने एक नोट में कहा कि व्यस्त इंटरनेशनल कार्यक्रम को देखते हुए एशियाई खेलों के लिए टीम उतारना एक चुनौती होगी लेकिन राष्ट्र के लिए खेलना भी महत्वपूर्ण है और चुनौतियों से उबरते हुए दोनों वर्गों में भारतीय टीम खेलेगी. पुरुष स्पर्धा 28 सितंबर से शुरु होगी जिसमें भारत की बी टीम हिस्सा लेगी जबकि 19 सितंबर से शुरु हो रही महिलाओं की स्पर्धा में मुख्य टीम शिरकत करेगी।

राष्ट्रीय हित में योगदान देना हैं…

बीसीसीआई ने कहा, “प्रभावी योजना, बातचीत और समन्वय के माध्यम से बीसीसीआई का लक्ष्य चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करना है. साथ ही भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में एक टीम को मैदान में उतारकर राष्ट्रीय हित में योगदान देना है. यह तीसरा अवसर होगा तब एशियाई खेलों में क्रिकेट का आयोजन होगा।

शिखर धवन को बना सकते हैं कप्तान…

एशियन गेम्स का आयोजन जिस समय होना है. उसी समय भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है. ऐसे में बीसीसीआई शिखर धवन को इस टीम का कप्तान बना सकती है. शिखर धवन वैसे तो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन एशियन गेम्स के लिए उनकी वापसी हो सकती है. 37 साल के शिखर धवन ने अब तक के अपने करियर में 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. धवन पहले भी ‘बी’ टीम की कप्तान कर चुके हैं. ऐसे में अब शिखर धवन को एशियन गेम्स में भारत को गोल्ड जिताने की जिम्मेदारी मिल सकती है

कोरोना के चलते टले थे एश‍ियन गेम्स…

बता दे कि पिछले कोरोना के चलते एशियन गेम्स टल गए थे. 19वें एशियन गेम्स का आयोजन बीते साल 10 से 25 सितंबर तक होना था. लेकिन चीन में कोरोना के बढ़ने के बाद इन्हें कैंस‍िल कर दिया गया था. ये गेम्स तीसरी बार चीन में आयोजित हो रहे हैं.चीन की राजधानी बीजिंग ने साल में एशियाई खेलों की मेजबानी की. वहीं गुआंगज़ौ में साल 2010 में एश‍ियन गेम्स खेले गए थे.

 

क्रिकेट दो बार एशियाई खेलों का रहा हिस्सा…

इससे पहले 2010 ग्वांगझू, चीन और 2014 इंचियोन, साउथ कोरिया में हुए एशियाड में भी मेंस और विमेंस क्रिकेट के इवेंट हुए थे. 2010 में बांग्लादेश ने मेंस और पाकिस्तान ने विमेंस कैटेगरी में गोल्ड जीता था. वहीं, 2014 में श्रीलंका की पुरुष और पाकिस्तान की महिला टीम चैम्पियन बनी थी.2010 एशियाड में बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, श्रीलंका, चीन, हॉन्गकॉन्ग, मलेशिया, नेपाल और मालदीव की मेंस टीमें शामिल हुई थीं. जबकि पाकिस्तान, बांग्लादेश, जापान, चीन, नेपाल, थाईलैंड, हॉन्गकॉन्ग और मलेशिया की टीमों ने महिला इवेंट में हिस्सा लिया था।

2018 में  नहीं किया गया शामिल…

एशियन गेम्स हर 4 साल में होते हैं, 2018 के दौरान इसमें क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया। 2022 में कोरोना महामारी के कारण एशियन गेम्स पोस्टपोन किए गए, अब 2023 में गेम्स होंगे, इसमें फिर से क्रिकेट को शामिल किया गया है।

IPL की तरह होगा इम्पैक्ट प्लेयर रूल…

इस साल IPL की ही तर्ज पर सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी इम्पैक्ट प्लेयर रूल लाया जाएगा. इम्पैक्ट प्लेयर मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले सीजन में भी था. जिसमें 14वें ओवर की समाप्ति के पहले सब्स्टीट्यूट प्लेयर को लाना और टॉस से पहले नाम देना था. हालांकि, इस सीजन यह बदल जाएगा. IPL की तरह टीमों को टॉस से पहले प्लेइंग इलेवन के साथ चार इम्पैक्ट प्लेयर के नाम दे सकेंगे. इसमें से एक नाम यूज कर सकेंगे. रूल के मुताबिक दोनों टीमों को एक मैच में एक इम्पैक्ट प्लेयर का उपयोग करने की अनुमति है. हालांकि, यह जरूरी नहीं है।

read also- खेत में काम कर रहे किसानों के बीच पहुंचे राहुल गांधी, साथ मिलकर की धान की रोपाई

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More