भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) में बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर ’स्वच्छता ही सेवा’ कैंपेन के अंतर्गत एक वृहद सफाई अभियान और विभिन्न कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया. जिमखाना परिसर में स्वच्छता की शपथ दिलाई गई. इस अवसर पर करीब 700 से अधिक छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली. इसके बाद संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने झंडा दिखाकर साइकिल रैली शुभारंभ किया गया. इस दौरान लगभग 170 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
रैली के समापन में विजेताओं को निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा द्वारा पुरस्कृत किया गया. इसमें छात्र अजय मुलगिर प्रथम, छात्र एम एस अनंथा द्वितीय और छात्र तरून कुमार तृतीय स्थान पर रहे. सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पूरे शैक्षणिक सत्र में कैंपस में साइकिल या पैदल चलने की शपथ ली. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन डीन स्टूडेंट्स अफेयर्स, प्रोफेसर राजेश कुमार ने किया. इस अवसर अधिष्ठाता रिसर्च एंड डेवलेपमेंट प्रोफेसर विकाश कुमार दूबे, डीन रिसोर्स एवं एलुमनी प्रोफेसर हीरालाल प्रमाणिक, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रोफेसर एसबी द्विवेदी, कुलसचिव राजन श्रीवास्तव, संयुक्त कुलसचिव स्वाति बिस्वास आदि मौजूद रहे.
ALSO READ : प्रशांत किशोर ने बनाई अपनी पार्टी, नाम दिया जन सुराज पार्टी
ALSO READ : IRANI TROPHY: सरफराज खान ने बनाया शतक, न्यूजीलैंड सीरीज के लिए ठोंकी दावेदारी
इससे पहले पूरे संस्थान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसके तहत एसएन बोस हॉस्टल, विशेश्वरैया हॉस्टल, निवेदिता हॉस्टल, सतीश धवन हॉस्टल और पीसी रे हॉस्टल में श्रमदान कार्यक्रम का आयेाजन किया गया. संस्थान के छात्रों के द्वारा पीसी रे हॉस्टल, सतीश धवन हॉस्टल, जीआरटीए हॉस्टल और विवेकानंद हॉस्टल में पौधरोपण भी किया गया. इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर संजय सिंह, काउंसिल ऑफ वार्डन प्रोफेसर राजेश कुमार उपाध्याय, डॉ सूर्य देव यादव आदि उपस्थित रहे.