यूपीपीएससी परीक्षा में हुए बड़े बदलाव, पांच विषय हटाये गये

0

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC – Uttar Pradesh Public Service Commision) की भर्ती परीक्षा में बड़े बदलावों की सूचना है। अरबी-फारसी समेत कुल पांच विषय हटा दिए गए हैं। इस संबंध में आयोग की ओर से विज्ञप्ति भी जारी की गई है। इसमें पहली बार कई बदलाव किए गए हैं। इसे लेकर अभ्‍यर्थियों में उलझन है।

काफी कुछ बदल गया

आयोग ने पीसीएस (PCS) प्रारंभिक परीक्षा में अब एक पद के मुकाबले मुख्य परीक्षा के लिए 13 अभ्यर्थियों को पास करने का निर्णय लिया है। पहले एक पद के मुकाबले 18 अभ्यर्थियों को पास किया जाता रहा है।

वहीं मुख्य परीक्षा से साक्षात्कार के लिए एक पद के मुकाबले दो अभ्यर्थियों को पास किया जाएगा। पहले यह अनुपात एक और तीन का था। यानी एक पद के लिए तीन अभ्यर्थियों को पास किया जाता था।

आयोग की ओर से प्रारंभिक परीक्षा से पांच प्रमुख विषयों रक्षा अध्ययन, समाज कार्य, अरबी, फारसी, कृषि अभियांत्रिकी को हटा दिया गया है।

पहली बार पीसीएस परीक्षा में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS catagory) के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है।

2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

इसके साथ ही प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) सामान्य-विशेष चयन परीक्षा 2019 एवं सहायक वन संरक्षक और क्षेत्रीय वन संरक्षक परीक्षा 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

100 अलग-अलग विभागों के पद शामिल

आयोग की ओर से जारी पीसीएस/एसीएफ, आरएफओ-2019 के विज्ञापन में पीसीएस सामान्य चयन के 300 पद, विशेष चयन के नौ पद, सहायक वन संरक्षक और क्षेत्रीय वन संरक्षक के दो और 53 पदों को शामिल किया गया है। इस प्रकार कुल 364 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आयोग विशेष परिस्थिति में पदों की संख्या में परिवर्तन कर सकता है। भर्ती परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी एसपी, बीडीओ, आरटीओ, असिस्टेंट कमिश्नर कॉमर्शियल टैक्स, जिला कमांडेंट होमगार्ड, बीएसए सहित 100 अलग-अलग विभागों के पद शामिल हैं।

अभ्यर्थियों की आयु एक जुलाई 2019 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी विज्ञापन में पीसीएस-एसीएफ, आरएफओ परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की आयु एक जुलाई 2019 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अलग-अलग पदों के लिए शैक्षिक अर्हता का निर्धारण किया गया है। परीक्षा के लिए शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा होंगे। सामान्य, ओबीसी के लिए शुल्क 100 रुपये और 25 रुपये ऑनलाइन शुल्क, यानी कुल मिलाकर 125 रुपये रखा गया है। एससी के लिए 40 रुपये शुल्क और 25 रुपये ऑनलाइन शुल्क मिलाकर कुल 65 रुपये शुल्क रखा गया है।

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 16 अक्तूबर

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 16 अक्तूबर

ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 11 नवंबर

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 13 नवंबर

यह भी पढ़ें: आतंकी संगठनों के निशाने पर मोदी, शाह और डोभाल

यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी, मारा गया पुलवामा हमले का साजिशकर्ता

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More