ट्विटर में बड़ा बदलाव! एलन मस्क ने तय की ट्विटर की व्यू लिमिट, जानिए 1 दिन में दिखेंगे कितने पोस्ट
देश-दुनिया की ताजा-तरीन खबरों और नए-नए अपडेट के लिए सामान्य व्यक्ति से लेकर न्यूज चैनल तक ट्विटर पर निर्भर होने लगे हैं। एक संदेश प्रेषक के तौर पर लॉन्च हुआ ट्विटर एप आज सोशल मीडिया का हब बन चुका है। ट्विटर पर कोई भी संदेश महज सेंकेंडों में ही लाखों लोगों तक सहजता से पहुंच जाता है। ऐसे में एलन मस्क द्वारा ट्विटर पर व्यू लिमिट तय करने की घोषणा कर दी गई है। यानी अब ट्विटर पर लोग निर्धारित लिमिट में ही ट्वीट को पढ़ या देख सकेंगे। इस घोषणा के बाद से ही ट्विटर के इस एलान की निंंदा हो रही है। यहां आपके लिए ये जान लेना आवश्यक है कि ट्विटर पर तय व्यू लिमिट के अनुसार अब एक दिन में कितन पोस्ट पढ़े जा सकेंगे।
बिना अकाउंट के नहीं यूज कर पाएंगे ट्विटर
बता दें, ट्विटर एक प्रसिद्ध माइक्रो ब्लॉगिंग साइट है। लेकिन ट्विटर पर एलन मस्क का अधिकार होने के बाद से ही नए-नए बदलाव ट्विटर पर देखने को मिल रहे हैं। ट्विटर पर पिछले काफी समय से कई नए बदलाव हो चुके हैं। जिसमें वैरिफाइड समेत अनवैरिफाइ़ड यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग बदलाव किए गए हैं। वहीं अब कुछ दिन पहले ही ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने एक नई घोषणा कर की है। अब ट्विटर पर अकाउंट बनाने वाले यूजर्स ही ट्वीट को देख पाएंगे। यानी जिन लोगों का ट्विटर पर अकाउंट नही है, वो ट्विटर का यूज नही कर सकेंगे।
1 दिन में डेली यूजर्स पढ़ सकेंगे 500 ट्वीट
इस नए अपडेट की जानकारी देने के 24 घंटे के अंदर मस्क ने एक और नई घोषणा की है। कार्यकारी अध्यक्ष एलन मस्क ने 1 जुलाई शनिवार को एक नया ट्वीट करके वैरिफाइड और अनवैरिफाइड यूजर्स के लिए व्यू लिमिट को तय कर दिया है। इसमें कहा गया है कि अब ट्विटर पर पोस्ट को देखने के लिए व्यू लिमिट तय कर दी गई है। जो सभी यूजर्स के लिए अलग-अलग लागू होगी। दरअसल, एलन मस्क ने ट्विटर पर पोस्ट पढ़ने की सीमा तय कर दी है। वेरिफाइड यूजर अब 1 दिन में सिर्फ 10 हजार पोस्ट पढ़ सकेंगे जबकि अनवेरिफाइड यूजर 1 हजार पोस्ट, वहीं नए अनवेरिफाइड यूजर डेली सिर्फ 500 पोस्ट ही पढ़ सकेंगे। दरअसल कंपनी ने यहा फैसला यूजर्स की शिकायत के बाद लिया है। मस्क ने यह भी कहा कि फैसला फिलहाल अस्थायी है।
एलन मस्क ने 3 बार में तय की लिमिट
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा है कि डेटा स्क्रैपिंग और सिस्टम हेरफेर के “एक्सट्रीम लेवल्स” को डिस्करेज करने के लिए ट्विटर प्रति दिन अलग-अलग अकाउंट्स द्वारा पढ़े जाने वाले ट्वीट्स को सीमित कर रहा है। इसके लिए मस्क ने तीन बार अलग लिमिट के साथ घोषणाएं की है।
- एलन मस्क ने कहा कि वैरिफाइड अकाउंट्स अस्थायी रूप से रोजाना 6 हजार पोस्ट पढ़ने तक सीमित हैं, अनवैरिफाइड अकाउंट्स एक दिन में 600 पोस्ट तक सीमित होंगे और नए अनवैरिफाइड अकाउंट्स 300 तक सीमित होंगे।
- इसके बाद एलन मस्क ने फिर से ट्विटर कर बताया कि अस्थायी पढ़ने की लिमिट जल्द ही वैरिफाइड यूजर्स के लिए रोजाना 8 हजार पोस्ट हो जाएगी। जबकि, अनवैरिफाइड यूजर्स के लिए रोजाना 800 पोस्ट और नए अनवैरिफाइड यूजर्स के लिए इसकी लिमिट रोजाना 400 पोस्ट तक हो जाएगी।
- इन दोनों पोस्ट के कुछ घंटों बाद एलन मस्क ने फिर से एक नया पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा कि वैरिफाइड अकाउंट्स अस्थायी रूप से रोजाना 10,000 पोस्ट पढ़ने तक सीमित हैं, अनवैरिफाइड अकाउंट्स एक दिन में 1000 पोस्ट तक सीमित होंगे और नए अनवैरिफाइड अकाउंट्स 500 तक सीमित होंगे।
ट्विटर यूजर्स ने की शिकायत
शनिवार को ट्विटर पर अचानक ट्वीट (पोस्ट) नही दिखाई देने पर कई यूजर्स ने शिकायत की थी। जिसमें यूजर्स ने कहा था कि उन्हें नए ट्वीट शो नहीं हो रहे हैं। ऐसे में ट्विटर की सर्विस को लेकर उन्होंने शिकायत की थी, लेकिन इसे लेकर एलन मस्क ने अपने ट्वीट से साफ कर दिया कि ये नई पॉलिसी के कारण हो रहा है। लोगों की शिकायतों के बाद एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा था कि सर्विसों में कोई दिक्कत नहीं है, हमने जानबूझकर लिमिट सेट की है। एलन मस्क द्वारा ट्वीट देखने की सीमा तय करने से यूजर्स काफी हताश हो चुके हैं।
Also Read : फिल्म रिलीज से पहले अमीषा ने मेकर्स पर लगाए आरोप, सैलरी नहीं दी फंसे रहे लोग…..