बिग ब्रेकिंग : लोस चुनाव से पहले सीएम नीतिश कुमार करेंगे वाराणसी में जनसभा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव से पहले बनारस में जनसभा करेंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव के लिहाज से उनकी पहली जनसभा 24 दिसम्बर को बनारस में होगी. कुर्मी और पिछड़ों के वोटबैंक को साधने के लिहाज से रोहनिया में नीतीश कुमार की जनसभा होगी.
Also Read : आश्रम पद्धति विद्यालय के भूखे बच्चों ने किया हाइवे जाम, मची खलबली
बिहार के कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे
शनिवार को वाराणसी पहुंचे बिहार के कैबिनेट मंत्री और जेडीयू के संगठन मंत्री श्रवण कुमार ने की इसकी पुष्टि की. इसके अलावा यूपी के फूलपुर, बनारस, अम्बेडकर नगर या प्रतापगढ़ से नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने की भी चर्चा है. इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार ने बीजेपी पर हमला बोला. कहा कि बीजेपी एजेंडे में जाति और धर्म दोनों हैं. जबकि हमारे एजेंडे में भाईचारा और प्रेम है. इसके साथ ही इंडिया गठबंधन को लेकर श्रवण कुमार ने कांग्रेस पर निशाना साधा. कहाकि इंडिया गठबंधन के कुछ नेताओं से चूक हुई है. चूक की वजह से आपस में कुछ मतभेद होते रहते हैं. रणनीति बनाने में थोड़ी देर हो गई. अब आगे कोई चूक न हो इसकी हम कोशिश कर रहे हैं.