कानपुर से कांग्रेस का बड़ा झटका, इस बड़े नेता ने छोड़ा साथ? …
यूपी: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी कांग्रेस ( UP CONGRESS ) को एक बड़ा झटका लगा. राहुल ( RAHUL ) और प्रियंका ( PRIYANKA ) के करीबी कानपुर के नेता अजय कपूर ( AJAY KAPOOR ) ने आज हाथ का साथ छोड़कर भाजपा ( BJP ) में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ( JP NADDA )उन्हें दिल्ली में पार्टी की सदस्यता दिला सकते हैं.
राहुल और प्रियंका के करीबी हैं अजय कपूर
बता दें कि अजय कपूर कांग्रेस में राहुल और प्रियंका के करीबी माने जाते हैं. अजय कपूर के ट्विटर से कांग्रेस हटाए जाने के बाद से अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी है कि वह जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं. अजय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और बिहार के सह प्रभारी रहे हैं.
भारत जोड़ो यात्रा में हुए थे शामिल-
गौरतलब है कि राहुल गांधी के द्वारा निकली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के कानपुर पहुंचने पर अजय कपूर इस यात्रा में शामिल हुए थे. इतना ही नहीं यात्रा के दौरान अजय कपूर राहुल और प्रियंका के बगल में बैठे नजर आए थे. ऐसे में अजय कपूर के BJP में आने से कांग्रेस को कानपुर में बड़ा झटका लग सकता है.
कानपुर से हो सकते थे कांग्रेस के उम्मीदवार
कहा जा रहा है कि अजय कपूर कानपुर से तीन बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक रहे हैं. इस बार पार्टी उन्हें कानपुर से लोकसभा का उम्मीदवार बनाना चाहती थी लेकिन उससे पहले ही अजय कपूर ने पाला बदलने का मन बना लिया है. बता दें कि प्रदेश में सपा और कांग्रेस का गठबंधन है. इसमें अभी तक कांग्रेस ने एक भी उम्मीदवारों के नाम का पत्ता नहीं खोला है जबकि सपा 30 से अधिक उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है.
कौन हैं अजय कपूर ?
अजय कपूर बिहार के सह प्रभारी भी हैं. उनकी गिनती यूपी कांग्रेस के बड़े नेताओं में होती है. एक समय में कानपुर तो कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था. अजय कपूर खुद तीन बार विधायक रहे. वे दो बार गोविंद नगर से और एक बार किदवई नगर विधानसभा सीट से एमएलए रहे.
योगी सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, जानें क्या होगा फायदा…
सतीश महाना है अजय के रिश्तेदार
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना अजय कपूर से रिश्तेदार हैं. महाना अजय कपूर के सगे साढ़ू भाई हैं. माना जा रहा है कि BJP कानपुर से सतीश महाना को टिकट दे सकती है इसलिए महाना अजय कपूर को BJP में शामिल करा रहे हैं.