Hariyana में बीजेपी को बड़ा झटका, सांसद ने दिया इस्तीफा…
थाम सकते है कांग्रेस का दामन
लोकसभा चुनाव ( Loksabha Chunav ) से पहले नेताओं के दल- बदल का सिलसिला जारी है. इसी बीच खबर है कि हरियाणा ( Hariyana) में भाजपा ( BJP ) को बड़ा झटका लगा है. हरियाणा के हिसार से पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे और वर्तमान सांसद बृजेंद्र चौधरी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है.
सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी-
बता दें कि सांसद बृजेंद्र चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मैं राजनीतिक कारणों की वजह से बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मैं पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह का हिसार के संसद सदस्य के रूप में सेवा करने का अवसर देने के लिए आभार व्यक्त करता हूं.’
कांग्रेस में हो सकते है शामिल-
जानकारी मिल रही है कि बीजेपी से इस्तीफ़ा देने के बाद सांसद बृजेन्द्र सिंह आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम सकते है. बताया जा रह है कि पिछले कई महीने से यह दोनों नेता कांग्रेस के संपर्क में है.इतना ही नहीं पूर्व मुख्यम्नत्री के घर में डिनर में शामिल हुए थे और सोनिया और राजीव की तारीफ की थी.
कट सकता है बीजेपी से टिकट
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, भाजपा उनका हिसार से टिकट काट सकती है इसी के डर से उन्होंने भाजपा से इस्तीफ़ा देकर कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है.इससे पहले वह पार्टी में रहे है लेकिन 2019 में कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे और हिसार से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे.
चुनाव का आगाज, पीएम मोदी देंगे योजनाओं की सौगात…
JJP का रास्ता हुआ साफ़-
गौरतलब है कि हिसार लोकसभा सीट से सांसद बीरेंद्र सिंह के इस्तीफा देने के बाद हिसार लोकसभा के लिए JJP का रास्ता साफ़ हो गया है. सूत्रों के मुताबिक अब भाजपा हरियाणा में गठबंधन की सहयोगी जजपा को एक लोकसभा सीट दे सकती है. संभावना है कि हिसार लोकसभा सीट से जजपा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को उम्मीदवार बनाया जाए. हालांकि जजपा के नेता अभी तक गठबंधन को लेकर संशय में है, इसकी वजह यह है कि अभी तक भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से इसको लेकर कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिए गए हैं