बजट में कौशल विकास और रोजगार को लेकर बड़ी घोषणाएं….

0

23 जुलाई, मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट 2024 पेश कर दिया है. इस बजट में युवाओं को बड़ी सौगात दी गई है. साल 2024 के केंद्रीय बजट में शिक्षा और रोजगार पर सात महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं. इसमें पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों से लेकर काम करने वाले युवाओं और काम पाने वालों तक के वर्ग को शामिल किया गया है. तो, आइए जानते हैं कौन सी है वे सात बड़ी घोषणाएं…

शिक्षा व रोजगार की सात बड़ी घोषणाएं

1000 रोजगार प्रशिक्षण केंद्र, 25,000 को रोजगार प्रशिक्षण

बजट में निर्मला सीतारमण ने देश भर में एक हजार रोजगार प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना की घोषणा की है. इन केंद्रों में युवाओं को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे काम कर सकें. सरकार ने 25 हजार युवा लोगों को नौकरी की ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा है.

विकसित होंगे 1000 ITI कॉलेज

भारत में एक हजार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) को अपग्रेड किया जाएगा. ये बेहतर सुविधाओं से लैस होंगे.

EPFO में पहली बार काम करने वालों को एक महीने का भुगतान

ईपीएफओ के तहत पहली बार नौकरी पाने वाले युवा लोगों को लाभ मिलेगा. उन्हें एक महीने का भुगतान दिया जाएगा. यदि एक लाख रुपये प्रति माह की सैलरी वाले युवा पहली बार EPFO में रजिस्टर्ड कर्मचारी बनते हैं, तो उन्हें 15000 रुपये तक का भुगतान मिलेगा. DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से तीन बार यह राशि दी जाएगी.

नौकरी देने वालों और लेने वालों को इंसेंटिव

मैनुफैक्चरिंग क्षेत्र में नौकरी पाने वालों और देने वाले दोनों को ही सरकार अनुदान देगी. घोषणा के अनुसार, नौकरी के पहले चार वर्षों में नियोक्ता और कर्मचारी दोनों को उनके EPFO में योगदान के अनुसार इंसेंटिव मिलेगा. इसके तहत नियोक्ताओं को दो साल तक प्रत्येक नए कर्मचारी के लिए ईपीएफओ कंट्रीब्यूशन के लिए प्रति महीने 3000 रुपये मिलेंगे.

मिलेगा एजुकेशन लोन फायदा

उच्च शिक्षा की चाह रखने वाले छात्रों को घरेलू संस्थानों से शिक्षा प्राप्त करने के लिए 10 लाख रूपए का एजुकेशन लोन दिया जाएगा. यह लोन हर साल एक लाख छात्रों को सीधे ई-वाउचर में दिया जाएगा. इस पर सरकार 3 फीसदी ब्याज लगाने वाली है.

इंटर्नशिप योजना में मिलेगी इतनी धनराशि

भारत सरकार पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत, देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को 5000 रूपए का मंथली स्टापेंड देगी.

Also Read: जानें किस वित्तमंत्री ने कितनी बार पेश किया बजट ? 

बिहार मेडिकल कॉलेज

2024 में केंद्र सरकार ने बिहार के लिए बहुत सी घोषणाएं की हैं. इनमें से एक राज्य में नए मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन को लेकर भी है. इसके अलावा, नई नालंदा विश्वविद्यालय के विकास के लिए भी धनराशि दी गई है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More