पत्रकारों के हित में मध्य प्रदेश के बड़ी घोषणा..

0

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों को लेकर बडा ऐलान किया है, पत्रकारों को लेकर लिया गया एमपी सरकार का यह फैसला पत्रकारों के लिए हितकारी साबित होने वाला है। दरअसल, सीएम शिवराज ने प्रदेश के पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून बनाने की बात कही है। इसको लेकर वरिष्ट पत्रकारों की कमेटी तैयार की जाएगी, कमेटी द्वारा प्राप्त सुझावों के आधार पर ही कानून बनाया जाएगा।

इसके साथ ही अधिमान्यता प्राप्त बुजुर्ग पत्रकारों को अब प्रतिमाह दस हजार के स्थान पर बीस हजार रुपए सम्मान निधि दिए जाने की बात सीएम शिवराज सिंह ने कही है। इसके अतिरिक्त पत्रकार भवन के नए स्वरूप में स्टेट मीडिया सेंटर का निर्माण किया जाएगा। साथ ही स्टेट मीडिया सेंटर में प्रेस कान्फ्रेंस के लिए सभागार की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।

‘लोकतंत्र का आधार स्तंभ हैं पत्रकार और मीडिया’ – शिवराज सिंह

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार सुबह पत्रकार समागम में कहा कि पत्रकार और मीडिया लोकतंत्र का आधार स्तंभ हैं। वे जनता की आवाज को सबके सामने लाते हैं। मध्य प्रदेश सरकार पत्रकारों के हितों के लिए संकल्पबद्ध है। पत्रकारों के कल्याण के लिए पत्रकार बीमा सहित कई योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं। अब बीमारी की स्थिति में पत्रकारों की आर्थिक सहायता बढ़ाई जाएगी। बीमा के प्रीमियम का वहन मध्य प्रदेश सरकार करेगी। यह ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार सुबह पत्रकार समागम में किया। वरिष्ठ पत्रकारों की सम्मान निधि दस हजार रुपए से बढ़कर बीस हजार रुपए की जाएगी। सम्मान निधि प्राप्त करने वाले पत्रकारों के स्वर्गवास पर उनकी पत्नी/पति को एकमुश्त आठ लाख रुपए दिए जाएंगे।

also read : 14 फ्लॉप फिल्मों देने के बाद भी कैसे राजीव भाटिया बने मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार, इस वजह से छोड़ने वाले थे भारत… 

‘पत्रकारों को दिया जाएगा आवास ऋण’ – शिवराज सिंह

मुख्यमंत्री ने कहा कि, अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को आवास ऋण ब्याज अनुदान योजना के अंतर्गत अधिकतम ऋण की सीमा को 25 लाख से बढ़कर 30 लाख रुपए किया जाएगा। अधिमान्य पत्रकार के बेटे/बेटियों की शिक्षा के लिए अगर कोई बैंक से लोन लेता है, तो 5 साल तक राज्य सरकार उस ब्याज पर 5% अनुदान देगी।इतना ही नहीं, सरकार ने यह भी ऐलान किया कि छोटे कस्बों शहरों के पत्रकारों को आवश्यकता के अनुसार भोपाल में डिजिटल पत्रकारिता का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सहयोग से दिया जाएगा। पत्रकार सोसाइटियों को जमीन देकर उनके लिए कॉलोनी की व्यवस्था की जाएगी।

सीएम ने कहा कि, बीमा कंपनी ने इस बार प्रीमियम में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई प्रीमियम राशि राज्य सरकार वहन करेगी। 65 साल से अधिक के उम्र के सीनियर पत्रकारों और उनके जीवन साथी की संपूर्ण प्रीमियम राशि सरकार भरेगी। इसके लिए बीमा प्रीमियम की तिथि 16 सितंबर से बढ़ाकर 25 सितंबर कर रहे हैं। पत्रकारों को स्वयं और उनके आश्रितों के उपचार के लिए आर्थिक सहायता का प्रावधान (सामान्य) ₹20 हजार से बढ़ाकर ₹40 हजार किया जाएगा। गंभीर बीमारियों के लिए अनुदान ₹50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख किया जाएगा।

प्रेस कांफ्रेंस के लिए तैयार किया जाएगा सभागार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी ऐलान किया कि पत्रकार भवन के नए स्वरूप में मीडिया सेंटर बनाया जाएगा, जिसे स्टेट मीडिया सेंटर का दर्जा दिया जाएगा। स्टेट मीडिया सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस के लिए सभागार की व्यवस्था रहेगी। यहां पत्रकार बंधुओं के बैठने एवं चर्चा करने की व्यवस्था, लाइब्रेरी, कैंटीन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More