बड़ा हादसा: दिल्ली में IGI एयरपोर्ट की छत गिरी, एक की मौत इतने घायल
IGI एयरपोर्ट में मृतक के परिजन को 20 और घायलों को 3 लाख का मुआवजा
आज सुबह से ही दिल्ली में हो रही लगातार बारिश के बीच IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 एयरपोर्ट की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया . इस हादसे की चपेट में आने से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं पांच से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं.इस बात की पुष्टि दिल्ली की फायर सर्विस द्वारा की गयी है . इस भयंकर हादसे की चपेट में आने से कई सारी गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. घटना की सूचना पर चार फायर टेंडर को घटना स्थल पर भेजा गया. दिल्ली फायर सर्विस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरूकर दिया था, जो कि अभी जारी है. वही इस हादसे की वजह से लगभग 20 विमान यात्राएं प्रभावित हुई है.
5 यात्री घायल और एक की मौत
टर्मिनल 1 की छत का एक हिस्सा गिरने से कुछ लोग घायल हो गए हैं, जिनको उपचार के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एक व्यक्ति अभी भी कार के अंदर फंसा हुआ था, जिसे बाद में निकाला गया और उसका भी इलाज चल रहा था, लेकिन उसे इलाज के दौरान बचाया नहीं जा सका और वह व्यक्ति मर गया. इस बात की पुष्टि फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग द्वारा की गयी है. उन्होने बताया कि, घटना स्थल पर राहत बचाव कार्य चल रहा है. इस दौरान कई गाड़ियां भी खराब हो गई हैं.
एयरपोर्ट प्रशासन ने बयान में कही ये बात
इस हादसे को लेकर डायल के प्रवक्ता ने कहा कि, आज सुबह से भारी बारिश के कारण दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 के पुराने प्रस्थान प्रांगण में छतरी का एक हिस्सा सुबह पांच बजे गिर गया था. जिसमें लोगों को गहरी चोट भी लगी है. ऐसे में घायलों को निकालने और उनके लिए मेडिकल सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि इस घटना से सभी प्रस्थान टर्मिनल 1 से अस्थायी रूप से निलंबित हो गए हैं. सुरक्षात्मक उपायों के रूप में चेक-इन काउंटर भी बंद कर दिए गए हैं. हम वास्तव में इस व्यवधान के लिए खेद व्यक्त करते हैं. इसके साथ ही किसी भी असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं.
नागरिक उड्डयन मंत्री ने मुआवजे का किया ऐलान
वही इस हादसे के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू स्थित का जायजा लेने के लिए घटना स्थल पर पहुंचे है, उन्होने घटनास्थल का जायजा लिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि, दिल्ली एयरपोर्ट के टी1 पर छत गिरने की घटना पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहा हूं. घटनास्थल पर पहले बचाव दल काम कर रहे हैं. साथ ही एयरलाइन्स को टी1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी गई है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. बचाव अभियान अभी भी जारी है.”
इसके साथ ही इस हादसे में जख्मी और मृतक लोगों के लिए उड्डयन मंत्री ने मुआवजे का ऐलान किया है, जिसमें हादसें में मारे गए लोगों को 20 लाख रूपए और घायल लोगों को 3 लाख रूपए का मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया गया है.
Also Read: 29 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, जानें कैसे प्रकट होते हैं बाबा बर्फानी ?
टर्मिनल-1 तक शटल सेवा बंद
एयरपोर्ट की छत का एक हिस्सा गाड़ियों पर गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया है, गाड़ी के ऊपर पोल गिरने से कार में बैठें लोग इसकी चपेट में आ गए है, वही पोल गिरने से कई गाड़ी दब हुई है. हादसे के बाद दिल्ली एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन से टर्मिनल-1 तक शटल सेवा भी बंद है. बारिश ने द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन के गेटों को भी बंद कर दिया है.