BHU : सम्बद्ध महाविद्यालयों का दीक्षांत समारोह अलग से कराने के विरोध में उतरे छात्र
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से सम्बद्ध महाविद्यालयों को दीक्षांत समारोह अलग से कराने के विरोध में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं ने केंद्रीय कार्यालय पर जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया. हाथों में तख्तियां लिए छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय प्रशासन पर भेदभाव बरतने का आरोप लगा रहे थे. छात्र कुलपति के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे थे. सैकड़ों छात्र-छात्राएं दीक्षांत समारोह हमारा अधिकार है लिखा पोस्टर लिये प्रदर्शन कर रहे थे.
Also Read : पहली बार राष्ट्रपति काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह की होंगी मुख्य अतिथि
हमें भी मेन कैम्पस में मिलनी चाहिए डिग्री
छात्रों ने कहाकि सम्बंधित महाविद्यालय के छात्रों को भी मेन कैम्पस में उपाधि मिलनी चाहिए. छात्र नीरज और मयंक ने कहा कि बीएचयू प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ भेदभाव को लेकर हम विरोध कर रहे हैं. दीक्षांत समारोह के लिए इस बार नया निर्णय लिया गया है. जबकि पिछले 102 सालों से ऐसी परम्परा नही रही. यह निर्णय महामना के विचारों के खिलाफ है. बीएचयू से सम्बद्ध महाविद्यालयों का दीक्षांत समारोह उनके ही विश्वविद्यालय में होना चाहिए. जब से दीक्षांत समारोह हो रहा है सभी महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं कैंपस में इकट्ठा होते हैं और यहीं सबको डिग्री प्रदान की जाती है.
16 दिसम्बर को होनेवाला है समारोह
गौरतलब है कि 16 दिसंबर को दीक्षांत समारोह होने वाला है. विश्वविद्यालय प्रशासन के नये निर्णय से छात्र-छात्राएं मायूस हैं. अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम लोग यहीं धरने पर बैठे रहेंगे. कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन को ऐसा लगता है कि बिना सम्बद्ध महाविद्यालयों के वह दीक्षांत समारोह करा लेंगे तो हम लोग इसका पूर्ण रूप से विरोध करेंगे.