बीएचयू : रेजिडेंट डाक्टरों की हड़ताल जारी, इलाज में लापरवाही से नवजात की मौत
रेजिडेंट डाक्टरों की छठें दिन हड़ताल जारी, मरीज और परिजन परेशान
कोलकाता के अस्पताल में लेडी रेजिडेंट डाक्टर से रेप और हत्या के विरोध में वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय के रेजिडेंट डॉक्टरों का हड़ताल जारी है. रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा विभिन्न माध्यमों से अपना विरोध दर्ज कराया जा रहा है. बीएचयू के रेजिडेंट डॉक्टरों का हड़ताल का रविवार को छठवां दिन था. रेजिडेंट डॉक्टरों ने न्याय और सुरक्षा की मांग को लेकर वीसी आवास तक कैंडल मार्च निकाला और वीसी को सभी 1 हजार डाक्टरों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा.
Also Read: वाराणसीः नाले की सफाई करते समय करंट से सफाईकर्मी की मौत
डाक्टरों ने यह भी आरोप लगाया है कि इतने दिन हो गए लेकिन वीसी ने एक बार भी हम लोगों से बात नहीं किया. डॉक्टर ने कहा कि जब तक हमें सुरक्षा की गारंटी नहीं मिल जाती, तब तक विरोध जारी रहेगा. बता दें कि रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल के कारण मरीज परेशान हो रहे हैं.
इलाज में लापरवाही से नवजात की हुई मौत
इसी क्रम में आज एक नवजात बच्ची की मौत हो गई. उसे समुचित इलाज नही मिल पाया. बच्ची के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि यह पहला मामला नहीं है, ऐसे अनेकों मामले हैं जो सर सुंदरलाल चिकित्सालय मल्टी सुपर स्पेशलिटी आ रहे हैं. रेजिडेंट डॉक्टरों को हड़ताल पर चले जाने के कारण मरीज और तीमारदार बिना इलाज के वापस चले जा रहे हैं.