BHU: प्रो. ओम शंकर के समर्थन में छात्रो ने किया प्रदर्शन
वाराणसी: बीएचयू अस्पताल में पिछले कई दिनों से हृदय रोग के मरीजों को आवंटित बेड पर भर्ती करने और एमएस को हटाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे प्रोफेसर ओम शंकर के समर्थन में बीएचयू परिसर में छात्रों ने आक्रोश मार्च निकालने का निर्णय लिया जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और संकायों के छात्रों के अलावा छात्र संगठनों और सामाजिक संगठनों के लोग भी शामिल हुए हैं.
Also Read : वाराणसी में टोटो चालक की बीयर की बोतल घोंप कर हत्या, जानें वजह
सोशल मीडिया पर हो रहा है पोस्ट
प्रदर्शन को लेकर छात्रों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर छात्रों से जुटने की अपील की है. जिससे हजारों की संख्या में पहुंचकर छात्रों ने प्रदर्शन किया. विश्वविद्यालय में प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साथ ही पुलिस प्रशासन भी मार्च को लेकर अलर्ट पर है. विश्वनाथ मंदिर से लंका गेट तक छात्रों ने मार्च निकाला.
क्या है मांग
हृदय रोग विभाग में अनशन पर बैठे प्रो. ओम शंकर पिछले शनिवार को वीसी से मिलने उनके कार्यालय गये थे. सुरक्षाकर्मियों के रोके जाने पर वह वहीं अनशन पर बैठ गये. बाद में वह विभाग में जाकर आमरण अनशन को जारी रखा. उनकी मांग है कि नियमानुसार मरीज के लिए आवंटित बेड पर अस्पताल प्रशासन ने जो डिजिटल लॉक लगाया है, उसे खोल देना चाहिए, जिससे कि मरीजों को भर्ती कर उनका बेहतर इलाज किया जा सके. कहा कि मांग जब तक पूरी नहीं हो जाती उनका अनशन जारी रहेगा.
मिल रहा है समर्थन
बता दें कि रविवार को इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने भी अनशन और उनकी मांगों को समर्थन दिया. रविवार को बीएचयू में प्रो. ओमशंकर से मिलने पहुंचे सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि अगर तत्काल बीएचयू प्रशासन ने मरीजों की समस्याओं के समाधान का फैसला नहीं लिया तो इस मुद्दे को सदन में उठाया जाएगा. इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ‘लक्कड़’, महासचिव आनंद मौर्य, सपा नेता अमन यादव, पूजा यादव, आप नेता संजीव सिंह आदि लोगों ने भी प्रो ओमशंकर का समर्थन किया.
वहीं अब छात्रों के बीच भी प्रोफेसर को समर्थन मिल रहा है जिसके चलते छात्र बीएचयू परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं.