बीएचयू: गुरु पंडित असीमबंधु भट्टाचार्य के व्यख्यान ने सबको किया मंत्रमुग्ध

नृत्य विभाग, संगीत एवं मंचकला संकाय में Concepts behind Choreography' विषय पर व्याख्यान का आयोजन

0

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय नृत्य विभाग, संगीत एवं मंचकला संकाय द्वारा शुक्रवार को एक दिवसीय व्याख्यान समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में विषय विशेषज्ञ गुरु पंडित असीमबंधु भट्टाचार्य ने Concepts behind Choreography’ विषय पर सुंदर व्याख्यान से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान श्रीखंडी, मून स्ट्रोक, आदि अद्भुत कोरियोग्राफी की प्रस्तुति ने संगीत प्रेमियों को चकित कर दिया.

Also Read: 991 विकेट, 40000 गेंदों के साथ जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट को कहा अलविदा…

विषय विशेषज्ञ गुरु पंडित असीमबंधु भट्टाचार्य का पहले अंगवस्त्र, माला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया. इस मौके पर गुरु पंडित असीमबंधु भट्टाचार्य ने बताया कि किस प्रकार से रामायण और महाभारत की कथाओं पर आधुनिक कोरियोग्राफी की जा सकती है. इसके अतिरिक्त उन्होंने विभिन्न प्राकृतिक तत्वों से संबंधित विषयों की कोरियोग्राफी पर भी अपने विचारों को व्यक्त किया, साथ ही कोरियोग्राफी के विभिन्न अर्थों से अवगत कराया.

देखने को मिली रामायण पर बैले की सुन्दर कोरियोग्राफी की झलक

विषय विशेषज्ञ द्वारा किए गए विभिन्न विषय जैसे- श्रीखंडी, मून स्ट्रोक, आदि अद्भुत कोरियोग्राफी की डॉक्यूमेंट्री के समक्ष प्रस्तुत किये गये. इसके अलावा घुंघरू की आवाज से संबंधित कोरियोग्राफी और नृत्य के जरिए संपूर्ण मंच के प्रयोग के विषय में जानकारी दी. अंत में गुरु पंडित असीमबंधु भट्टाचार्य द्वारा रामायण पर बैले की सुन्दर कोरियोग्राफी की झलक को प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में संकाय प्रमुख डॉ. संगीता पंडित, नृत्य विभागाध्यक्षा डॉ. विधि नागर, डॉ. दिपांविता सिन्हा रॉय, प्रेमचन्द होम्बल, डॉ. रंजना उपाध्याय, डॉ. खिलेश्वरी पटेल, डॉ. माला होम्बल आदि संकाय के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. रंजना उपाध्याय और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. खिलेश्वरी पटेल ने किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More