BHU: संकाय प्रमुख को पहले पीटा अब बेटे को मारने की धमकी
वाराणसी: बीएचयू में आये दिन अपराधिक घटनाये में बढ़ोतरी हो रही है.जहां आईआईटी की छात्रा संग छेड़खानी का मामला हो या प्रोफेसर संग मारपीट का मामला हो. बीएचयू में 17 सितंबर को वाणिज्य संकाय प्रमुख प्रो. जीसीआर जायसवाल की युवकों द्वारा पिटाई के मामले में अभी कार्रवाई पूरी नहीं हो पाई है. उधर बुधवार को उनके बेटे को जान से मारने की धमकी मिल गई। संकाय परिसर में बाइक सवार दो युवकों ने प्रो. जायसवाल के साथ मौजूद सुरक्षा कर्मी से कहा कि पिताजी की पिटाई किए हैं,अब बेटे को मारेंगे।
Also Read : आईआईटी बीएचयू में छात्रा संग बाइक सवारों ने की छेड़खानी, साथी की पिटाई
बुधवार की दोपहर में घटी इस घटना के बाद से प्रोफेसर जायसवाल और उनका परिवार भयभीत हैं। उन्होंने चीफ प्रॉक्टर से इसकी लिखित शिकायत और लंका एसओ को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने को कहा है। प्रो.जीसीआर जायसवाल के साथ 17 सितंबर को सुबह मुंह बांधे युवकों ने मारपीट की थी। जिसमें उन्हें चोट आई थी। इसके बाद से बहुत दिनों तक तो वह संकाय में भी नहीं गए। इधर कुछ दिनों से संकाय में आना-जाना शुरू किया था। प्रोफेसर जायसवाल ने जो तहरीर दी है,उसमे लिखा है कि बुधवार की दोपहर में करीब 1 बजे वह अपने घर से वाणिज्य संकाय के लिए निकले। साथ में घर पर तैनात सुरक्षा कर्मी को भी साथ ले लिया। अभी संकाय पहुंचे ही थे कि बाइक सवार तीन युवक उनका पीछा करते नजर आए। प्रोफेसर जायसवाल ने बताया कि साथ में मौजूद सुरक्षाकर्मी ने जब छात्रों से पीछा करने का कारण पूछा तो उन्होंने नाराजगी जाहिर की और सुरक्षा कर्मी के साथ उनको भी धमकी दी। प्रो.जायसवाल ने बताया कि वही से उनका बेटा भी घर लौट रहा था। उसने जब धमकी का विरोध जाता है तो बाइक सवार युवकों ने सुरक्षा कर्मी से कहा कि अभी तो पिता को ही पीटे हैं अब बेटे को मारेंगे। प्रोफेसर जायसवाल का कहना है कि इस तरह की घटना के बाद सुरक्षा का डर बना है।
अभीतक कोई कार्रवाई नहीं
संकाय प्रमुख प्रोफेसर जीसीआर जायसवाल ने बताया कि 17 सितंबर को उनके साथ मुंह बांधे युवकों ने पिटाई की थी। इसके बाद उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। साथ ही मुकदमा दर्ज करने के लिए के चीफ प्रॉक्टर को पत्र भी भेजा था। बताया कि घटना के एक महीने बाद उन्हें मुकदमा दर्ज होने की कॉपी मिली है जहां तक सुरक्षा की बात है तो अब तक विश्वविद्यालय की ओर से महज एक सुरक्षा कर्मी ही मिला है जो की घर पर तैनात रहता है। बुधवार को संकाय में जाते समय सुरक्षा कर्मी को साथ ले गए थे। कहा कि पुलिस कमिश्नर से भी मुलाकात कर सशस्त्र सुरक्षा की मांग की थी लेकिन अब तक पुलिस से भी कोई सुरक्षा नहीं मिली।