BHU: आईआईटी के नवप्रवेशी छात्रों में डा. जयंती ने भरा जोश, कहा-आत्मविश्वास बनाएं रखें
आईआईटी के स्टूडेंट काउंसिल सर्विस की ओर से संचालित अभिविन्यास (इंडक्शन) कार्यक्रम का तीसरा दिन
बीएचयू आईआईटी के स्टूडेंट काउंसिल सर्विस द्वारा संचालित अभिविन्यास (इंडक्शन) कार्यक्रम के तीसरे दिन शुकवार को स्वतंत्रता भवन संस्थान के जिमखाना के तहत छात्रों द्वारा संचालित विभिन्न परिषदों और प्रकोष्ठ की कार्यशैली की जानकारी दी गई. इसके अलावा नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को संस्थान की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया गया.
Also Read: बड़ी खुशखबरी ! अब मेडिकल सीट छोड़ने पर नहीं लगेगा जुर्माना…
इस दौरान मुख्य अतिथि पद से आईएएस (गुजरात कैडर 1991) के वैज्ञानिक, विचारक और औरोवली फाउंडेशन की सचिव डॉ. जयंती एस. रवि ने छात्रों में जोश भरने और आत्मविश्वास को बनाये रखने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहाकि कोई भी आपकी निंदा तभी कर सकता है, जब तक आप खुद नहीं चाहते. मगर वह आपके आत्म विश्वास को नहीं डिगा सकता. ऐसे में निंदा सुनना जरूरी है, लेकिन अपनी कमियों को एक प्रक्रिया के तहत दूर करना और आत्मविश्वास बनाए रखना आवश्यक है. .
निदेशक ने किया डॉ जयंती का स्वागत
उन्होंने कहा कि आने वाले दस वर्षों में आप किसी मल्टी नेशनल कंपनी, कारपोरेट वर्ल्ड, गर्वमेंट सेक्टर या अपने स्टार्टअप पर कार्य कर रहे होंगे. उस समय लोग आपसे कितना अच्छा व्यवहार करते हैं, इसके लिए जरूरी है कि आप आज से उस व्यहार को आत्मसात करें. इस अवसर पर स्टूडेंट काउंसिल सर्विस के फैकल्टी इनचार्ज डॉ वी. रामनाथन और संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने निदेशक कार्यालय में डॉ जयंती का स्वागत किया और शिक्षा, रिसर्च के साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की.
प्रेस, सोशल मीडिया और पब्लिक रिलेशन सेल की दी गई जानकारी
स्टूडेंट पार्लियामेंट की सदस्य आशा सेठी और अनन्या साहा ने स्टूडेंट पर्लियामेंट की कार्यशैली और महत्ता की जानकारी दी. बताया कि इस पर्लियामेंट के अंतर्गत 15 कमेटी काम करती हैं. उन्होंने पार्लियामेंट की पांच काउंसिल गेम्स एंड स्पोर्ट्स काउंसिल, फिल्म एंड मीडिया काउंसिल, सोशल सर्विस काउंसिल, कल्चरल काउंसिल और साइंस एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल की कार्यशैली की जानकारी दी. इसके अतिरिक्त छात्रों के व्यावहारिक एवं मानसिक बेहतरी के लिए कार्य करने वाली स्टूडेंट काउंसिल सर्विस आदि की जानकारियां दी गईं. साथ ही देश-विदेश में अल्मुनाई से नेटवर्क स्थापित करने के लिए स्टूडेंट अलुमनाई इंटरैक्शन सेल, रिसर्च क्षेत्र में कार्य करने के लिए रिसर्च सेल, प्लेसमेंट के लिए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल, इंटरप्रियोन्यरशिप, स्टार्टअप की मदद के लिए ई-सेल और संस्थान और संस्थान के बाहर कंपनी, प्रेस, सोशल मीडिया पर अपडेट रहने के लिए पब्लिक रिलेशन सेल की जानकारी दी.