महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के आंगन काशी हिंदू विश्वविद्यालय में मंगलवार को भारतीय शास्त्रीय नृत्य और संगीत की सरिता बही. कला मर्मश्र डॉ. रुक्मणी जायसवाल के कथक और डॉ. श्रुतिवंदना शर्मा की भरतनाट्यम शैली की प्रस्तुतियों ने ‘नृत्यांजलि‘ कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान करने में कोई कोर-कसर नही छोड़ी. हर प्रस्तुतियां बेजोड़ और भावपूर्ण ऐसी कि दर्शक विभोर हो गये. नृत्य और संगीत की मर्मज्ञ इन विदुषियों की प्रस्तुतियां दर्शकों के दिल में अमिट छाप छोड़ने में कामयाब रही. इस कार्यक्रम के जरिए नृत्य और संगीत जगत से जुड़े छात्र-छात्राओं को नृत्य की गहराईयों को समझने और देखने का मौका मिला, वहीं कला मर्मज्ञों को ‘कलाकारों‘ की प्रतिभा को देखने का अवसर मिला.
Also Read: IIT BHU में अवकाश और सैलरी का ब्यौरा अब ’समर्थ पोर्टल’ पर
मौका था महिला महाविद्यालय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय और संस्कार भारती की विश्वविद्यालय इकाई की ओर से नृत्यांजलि समारोह का. यह भव्य आयोजन महिला महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में हुआ. भारतीय शास्त्रीय संगीत की इस अमूल्य धरोहर से जुड़ने की चाह रखनेवाली छात्राएं तो थीं ही और कला के पारखी भी मौजूद रहे.
शिव स्तुति से कथक नृत्य का हुआ शुभारम्भ
सबसे पहले डॉ. रुक्मणी जायसवाल ने भगवान शिव को अतिप्रिय सावन मास को ध्यान में रखते हुए शिव स्तुति से अपने कथक नृत्य का शुभारम्भ किया. इसके बाद तीन ताल में द्रुत लय और अंत में तबला और घुंघरू में जुगलबंदी की मनोहारी प्रस्तुति देकर सबको शास्त्रीय संगीत की गहराईयों में ले गईं. सबने उनके इस प्रस्तुति को देखा, सुना और सराहा. इसके बाद इस कार्यक्रम में अमेरिका से पधारीं डॉ. श्रुतिवंदना शर्मा ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी. इसमें उन्होंने आपने भावरंग जी की बंदिश ‘माधव बेनु मधुगात‘ और कवि जयदेव रचित अष्टपदी सखि-रे केशिमथनमुदारम‘ पर भावपूर्ण अभिनय किया. अन्त में उन्होंने भावरंगजी द्वारा रचित राग हमीर में तराने पर भरतनाट्यम शैली में ‘तिल्लाना‘ प्रस्तुत किया. इसमें राधा-कृष्ण के युगल भाव की प्रस्तुति ने सबको भावविभोर कर दिया.
Also Read: दिल्ली में ‘ 40 अंडर 40’ , उपमुख्यमंत्री के हाथों पत्रकार सम्मानित….
मुख्य अतिथि रहीं संगीत एवं मंच कला संकाय की पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद होम्बल
समारोह की मुख्य अतिथि बीएचयू के संगीत एवं मंच कला संकाय की पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद होम्बल, विशिष्ट अतिथि संस्कार भारती के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. रविंद्र भारती रहे. अतिथियों का स्वागत संस्कार भारती की अध्यक्ष प्रो. सरोज रानी ने संचालन प्रो. लयलीना भट और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. ऋचा कुमार ने किया. कार्यक्रम में संस्कार भारती काशी प्रांत की संगठन मंत्री प्रो कल्पना गुप्ता, सह महामंत्री श्री दीपक शर्मा, डॉ. सुनील कुमार सिंह कुशवाहा, महामंत्री डॉ. अवधेश कुमार सिंह, ध्रुव पांडेय, डॉ. ज्ञानेंद्र राय, कावेरी एवं महिला महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं.