बीएचयू मामला: अब कोविड वार्डों की खिड़कियों में लगेगी जाली, बंद होगा ताला
वाराणसी बीएचयू के सुपर स्पेशियलिटी कांप्लेक्स में लापरवाही के मामले सामने आये हैं। 24 घंटे के अंदर दो कोरोना मरीजों की मौत के बाद जिले के डीएम कौशल राज शर्मा ने जांच के आदेश के साथ रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
वहीं अब बीएचयू प्रशासन ने अस्पताल की सुरक्षा को लेकर कुछ आवश्यक कदम उठाने की बात कही है। इसके अंतर्गत कोविड वार्डो की खिड़कियों में जाली लगवाई जाएगी। ताकि कोविड मरीज खिड़कियों से भागने या कूदने का प्रयास नहीं कर सके।
24 घंटे के अंदर दो कोरोना मरीजों की मौत से हड़कंप-
बता दें कि यहां 24 घंटे के अंदर अस्पतालों में दो बड़ी घटनाएं हुईं हैं। रविवार की देर रात अस्पताल के चौथी मंजिल से कूदकर एक कोरोना संक्रमित ने जान दे दी। तो वहीं सोमवार की शाम कोरोना संक्रमित मरीज का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया।
मृतक युवक लंका क्षेत्र के डाफी इलाके का रहने वाला था और रविवार की दोपहर अचानक अस्पताल से गायब हो गया था। घटना को लेकर परिजनों ने लंका थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था।
मृतक के परिजनों ने किया हंगामा-
इस बीच सोमवार की शाम जैसे ही युवक का शव मिला, परिजनों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। मृतक के भाई ने बताया कि उसके भाई की बॉडी पर कटे के निशान है।
परिजनों ने मृतक के शरीर से किसी अंग को निकालने की आशंका जाहिर की है। आक्रोशीत परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की है। हंगामे को देखते हुये मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: बीएचयू वीसी के विवादित बयान पर सियासत शुरु
यह भी पढ़ें: बीएचयू का नाम सुनते ही ‘कांपने’ लग रहे हैं कोरोना मरीज !