BHU: राममय हुआ महामना का बीएचयू परिसर
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर महामना के परिसर बीएचयू के छात्रों ने महामना की बगिया को राममय कर दिया है. पूरे परिसर में समारोह के उपलक्ष्य में राम ध्वज लगे हैं. बीएचयू के सिंहद्वार से लेकर हॉस्टल और विश्वनाथ मंदिर तक जगह-जगह राम ध्वज पताका फहरा रहा है. छात्र भी जय श्री राम का जयघोष कर रहे हैं. जगह-जगह छात्रों ने प्रभु श्री राम की आकृति की रंगोली से बनाई गई है.
Also Read : मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू की जिद के कारण चली गई किशोर की जान!
बिरला में कराया जा रहा है रामचरितमानस पाठ
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बीएचयू के बिरला हॉस्टल बी में रामचरितमानस पाठ किया जा रहा है. हॉस्टल परिसर को पूरी तरह से सजा दिया गया है. राम मंदिर के पोस्टर के साथ राम ध्वज भी फहराया जा रहा है. अन्य हॉस्टलों में भी झंडा फहराने के साथ राम धुन बज रहा है.
बीएचयू परिसर में हर ओर जय श्रीराम की गूंज सुनाई दे रही है. बिरला हॉस्टल में गेट से प्रवेश करते ही रंगोली से भगवान राम की आकर्षक आकृति छात्रों ने बनाई है. हॉस्टल में भगवान राम का चित्र भी जगह- जगह लगाया गया है.
महादेव और राम जी के लगे जयघोष
बीएचयू परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर में 18 जनवरी से शुरू पांच दिवसीय राम नाम संकीर्तन में भी विश्वविद्यालय के शिक्षक छात्र सम्मिलित हो रहे हैं .वहीं कर्मचारी प्रभु श्रीराम का भजन-कीर्तन कर रहे हैं. यहां सुंदरकांड पाठ के साथ ही मंदिर परिसर को दीपों से सजाया जाएगा. मंदिर में जय सिया राम और हर हर महादेव के जयघोष हो रहे है. उधर, बीएचयू ट्रामा सेंटर परिसर में विश्वविद्यालय स्थापना स्थल पर बने मंदिर में भी ट्रामा सेंटर के डॉक्टर व कर्मचारियों के सहयोग से सुंदरकांड पाठ, भजन की प्रस्तुति की जाएगी. वहीं अस्पताल में आये लोगो को प्रसाद बांटा जा रहा है.
22 जनवरी को लेकर तैयारी पूरी
प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बीएचयू के छात्रों ने तैयारी पूरी कर ली है. दोपहर में भजन कीर्तन के अलावा शोभा यात्रा निकाली जायेगी. वहीं शाम में विश्वविद्यालय परिसर को दीपों के रोशनी से जगमग कर दिया जाएगा.