BHU : नवनिर्मित अन्तर्राष्ट्रीय महिला छात्रावास में आवंटन की प्रक्रिया शुरू
छात्राओं ने पिछले दिनों कुलपति से की थी मांग
वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में नवनिर्मित अन्तर्राष्ट्रीय महिला छात्रावास में अन्तर्राष्ट्रीय छात्राओं को समायोजित करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गयी है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के तहत संस्थानों के निदेशकों, संकाय प्रमुखों, विभागाध्यक्षों और अन्य सम्बन्धितों को सूचित किया गया है कि नवीन अन्तर्राष्ट्रीय महिला छात्रावास में छात्राओं को आवंटन किया जाय. इस संबंध में कुलपति द्वारा आदेश पारित कर दिये गये हैं.
Also Read: वाराणसीः मोतिहारी के दो छात्र और एक छात्रा गंगा में डूबे, एक शव बरामद
नवीन अन्तर्राष्ट्रीय महिला छात्रावास (जी$10) की क्षमता 200 कमरों की है और इसमें डबल आक्यूपेंसी के आधार पर 400 छात्राओं को समायोजित किया जा सकता है. फिलहाल अन्तर्राष्ट्रीय छात्राएं पुराने अंतर्राष्ट्रीय पुरुष छात्रावास भवन और पुराने अंतर्राष्ट्रीय महिला छात्रावास में रहती हैं. इन दोनों छात्रावासों की कुल क्षमता तकरीबन 240 विद्यार्थियों की है.
Also Read: पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर आऊट कराने के नाम पर ठगी करने वाला एसटीएफ के हत्थे चढ़ा
आधुनिक सुविधाओं से युक्त है छात्रावास
नवीन अन्तर्राष्ट्रीय महिला छात्रावास का निर्माण अन्तर्राष्ट्रीय छात्राओं को बेहतर व आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता का द्योतक है, साथ ही विश्वविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय छात्राओं के लिए छात्रावासों की क्षमता में भी उत्साहजनक वृद्धि हुई है. बता दें कि पिछले दिनों छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन से नये भवन में शिफ्ट करने की मांग की थी. पुराने छात्रावास में उन्हें दिक्कतें हो रही थीं.