BHU आरोपी प्रोफेसर की बहाली प्रकरण पर महिला आयोग सख्त, कुलपति को भेजा नोटिस
यौन उत्पीड़न मामले में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर एसके चौबे के निलंबर को रद्द किए जाने को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने कुलपति से रिपोर्ट तलब की है।
महिला अयोग की अध्यक्ष रेखा शर्माने बीएचयू के कुलपति राकेश भटनागर को पत्र लिखकर इस मामले की रिपोर्ट की मांग की है।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय इस मामले में अपने आतंरिक शिकायत समिति की रिपोर्ट भी अयोग को मुहैया कराए।
निलंबन निरस्त कर छुट्टी पर भेजा-
बता दें कि बीएचयू में यौन उत्पीड़न मामले में प्रोफेसर एसके चौबे को निलंबित किया गया था। लेकिन फिर उनका निलंबन निरस्त कर दिया गया।
इसके खिलाफ छात्राओं ने शनिवार और रविवार को बीएचयू के मुख्य द्वार पर 26 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया।
छात्राओं की मांग, प्रोफेसर के खिलाफ दर्ज हो FIR-
छात्राओं की मांग थी कि प्रोफेसर को दोषी करार दिए गए थे तो उन्हें बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ एफआईआर भी हो।
फिलहाल कुलपति ने प्रोफेसर को छुट्टी पर भेजकर छात्राओं को शांत किया है।
प्रोफेसर का निलंबन निरस्त करने वाली बीएचयू की कार्यकारिणी परिषद में दोबारा यह मामला भेजना का आश्वासन भी दिया है।
यह भी पढ़ें: छात्राओं के प्रदर्शन पर झुका BHU प्रशासन, आरोपी प्रोफेसर की हुई छुट्टी
यह भी पढ़ें: BHU: छात्राओं से अश्लीलता के आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ धरना जारी