वाराणसीः 68वें राष्ट्रीय खेलों के महाकुंभ के अन्तर्गत आयोजित विद्यालयी वॉलीबॉल अंडर-14 प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) उत्तर प्रदेश ने बुधवार को एम्फ़िथिएटर ग्राउंड काशी हिंदू विश्वविद्यालय में किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी ने की जो प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष भी हैं. प्रतियोगिता के पहले मैच में (बालक वर्ग में) मणिपुर ने आसाम को 25-11,22-25,25-15 और 25-20 से हरा दिया.
कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देखर बांधा शमा
इसके पूर्व कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ ध्वजारोहण एवम् सभी प्रतिभाग करने वाली टीम के खिलाड़ियों द्वारा ध्वज परेड और भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले रंगारंग कलात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से किया गया. कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया. वहीं स्वागत उद्बोधन संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक वाराणसी मंडल एवं आयोजन सचिव श्रीराम शरण सिंह ने किया. इसमें उन्होंने वाराणसी में खेलों के लिये माध्यमिक विद्यालयों की भूमिका को बताते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया.
मंत्री ने दी ये जानकारी
मुख्य अतिथि मंत्री दयाशंकर मिश्र ने अपने भाषण में बताया कि कश्मीर से कन्याकुमारी एवं कटक से अटक तक प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में विभिन्न खेलों का आयोजन हो रहा है. ऐसे आयोजन लोगों को एक मंच पर लाते हैं एवम् राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करते हैं. कार्यक्रम का संचालन यू.पी. कॉलेज के प्रवक्ता एवम् साहित्यकार डॉ.शरद श्रीवास्तव शरद ने और आभार ज्ञापन उपशिक्षा निदेशक अशोक नाथ तिवारी ने किया.
इनकी रही विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य : प्रभाष झा, डॉ. उमेश सिंह, डॉ. आनंद प्रभा सिंह, डॉ. रमेश प्रताप सिंह, डॉ. चंद्रशेखर सिंह, डॉ. चंद्रमणि कांत सिंह, डॉ. रमाकांत मिश्रा,सुमित कुमार श्रीवास्तव, डॉ. प्रतिभा यादव, डॉ. एस पी सिंह, डॉ. चारू चंद्र राम त्रिपाठी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे. पहले मैच का शुभारंभ वाराणासी मण्डल वाराणासी के संयुक्त शिक्षा निदेशक रामशरण सिंह ने किया.
आज के मैचों का यह रहा रिजल्ट
बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश ने CBSE WSO को सीधे सेटों में 25-8,25-2,25-6 से हराया.
बालिका वर्ग में उत्तराखंड ने CBSE WSO को 3-1(25-17,21-25,25-22,25-21) से हराया.
बालिका वर्ग के अन्य मैच में केंद्रीय विद्यालय संगठन ने विद्या भारती को 3-2 से हराया.
बालक वर्ग के मैच में हरियाणा ने दिल्ली को 3-1(25-18,23-25,25-09,25-17) हराया.
बालक वर्ग में तेलंगाना ने पंजाब को 3-2(25-16,23-25,20-25,25-23,13-15) हराया.
बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश ने राजस्थान को 3-0(26-24,25-18,25-17) से हराया.
बालिका वर्ग में पश्चिम बंगाल ने IBSO को 3-0 से हराया.
बालक वर्ग के अन्य मैच में तामिलनाडु ने CBSE को 3-2 से हराया.
बालक वर्ग में राजस्थान ने आंध्रप्रदेश को 3-0 से हराया.
बालिका वर्ग के मैच में मध्यप्रदेश ने CISE को 3-2 से हराया.
बालिका वर्ग के अन्य मैच में तमिलनाडु ने कर्नाटक को 3-0 से हराया.